06 मई, 2013
उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास आयुक्त श्री के0 रवीन्द्र नायक ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष के प्रथम तीन महीनों में अत्यन्त तीव्र गति से कार्य कराया जाये तथा उपलब्ध धनराशि का शत-प्रतिशत उपभोग किया जाये। उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत तीन महीने में हुए व्यय के आधार पर ही भारत सरकार से शेष वित्तीय वर्ष के लिए धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी।
श्री नायक ने सभी जिलाधिकारियों को प्रेषित अपने पत्र में कहा है कि वे अपने-अपने जनपदों में शेल्फ आॅफ प्रोजेक्ट में सम्मिलित परियोजनाओं पर वित्तीय, प्रशासनिक एवं तकनीकी स्वीकृति देकर कार्य प्रारम्भ करायें एवं आवश्यक धनराशि की मांग अविलम्ब राज्य मनरेगा प्रकोष्ठ में दर्ज करा दी जाये। इसके लिए धनराशि के अभाव में कार्य में व्यवधान नहीं आना चाहिये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com