ऐप कैंपस (फिनलैंड) के साथ मिलकर नोकिया इंडिया और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल एल्मनाई ऐंजल्स (इंडिया चैप्टर) के सदस्यों ने आज अपनी पहल ‘ऐपसिलरेट इंडिया’ शुरू करने की घोषणा की। इस पहल का लक्ष्य नोकिया लूमिया और विंडोज प्लेटफाॅर्म पर मोबाइल ऐप विकसित करने को बढावा देना है। इस विशिष्ट पहल के तहत ऐपकैंपस और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल एल्मनाई ऐंजल्स इंडिया ’ऐपसिलरेट इंडिया’ में 5 लाख डाॅलर से भी ज्यादा का निवेश करेंगे और अनुदान, सीड फंडिंग, मेंटरिंग, शुरूआती संसाधन उनलब्ध कराऐंगे, जिससे बाधाकारी ऐप्लिकेशंस का पता लगाया जा सके और प्रतिभाशाली भारतीय मोबाइल स्टार्ट अप को बढावा दिया जा सके।
नोकिया के पहले कंज्युमर ऐप रिएलिटी टेलीविजन शो याॅर विश इस माई ऐप के सबसे बेहतरीन विचार और देश से आने वाले आवेदनों पर निवेश और शुरूआत के लिए विचार किया जाएगा। इस पहल में ऐपकैंपस के बेहतरीन वैश्विक एक्सलीरेशन माॅडल को ऐपसिलरेट इंडिया के अनुभवी मेंटरिंग विशेषज्ञता के साथ लाया गया है।
इस सहयोग की खासियत के बारे में नोकिया इंडिया के निदेशक (डेवलपर अनुभव) गेरार्ड रेगो कहते हैं, ’नोकिया में हमारा लक्ष्य भारतीय ऐप डेवलपरों को हमारे प्लेटफाॅर्म के लिए शानदार नवप्रवर्तन ऐप्लिकेशंस बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। हमारा मानना है कि इससे ऐप ईकोसिस्टम में असीमित संभावनाएं उपलब्ध होंगी, जिससे डेवलपरों को भी ग्राहकों को कुछ नया और नवप्रवर्तन अनुभव उपलब्ध कराने का अवसर मिलेगा।
ऐपकैंपस के प्रमुख पेका सिवोनेन ने कहा, ’खासतौर पर भारतीय बाजार की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस तरह का स्टार्ट अप सहयोग बनाना बेहद रोमांचित करने वाला अनुभव है, जहां हमें वास्तविकता में डेवलपरों और स्टार्ट अप तक पहुंचने और उनके विकास में मदद करने का मौका मिलेगा। ऐपकैंपस और हार्वर्ड बिजनेस एंेजल्स के बीच यह सहयोग मोबाइल केंद्रित उद्यमियों और कारोबारियों के लिए अपार संभावनांए व नए अवसर उपलब्ध करा सकता है।’
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com