06 मई 2013
डाॅ0 राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय के सामने भूषण न्यूरोसर्जिकल सेन्टर, विभूति खण्ड़ गोमती नगर, लखनऊ के तहत एक मुफ्त न्यूरोसर्जरी कैम्प का आयोजन दिनांक 5 मई 2013 को किया गया। वरिष्ठ न्यूरो एवं स्पाइनल सर्जन डा0 परमात्मा मौर्या द्वारा आयोजित इस निःशुल्क कैम्प में 95 मरीजों ने पंजीकरण कराया जिसमें 12 सर्जरी वाले मरीज थे, जिनका मुफ्त सर्जरी डा0 परमात्मा मौर्या द्वारा किया जायेगा। इसके अलावा अन्य मरीजों को मुफ्त दवाएॅं वितरित की गयीं। सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले इस कैम्प में मुख्य रूप से ब्रेन ट्यूमर, सिर एवं रीढ़ की हड्डी की चोट, मिर्गी, बेहोशी, चक्कर, सिर दर्द सिर का बढ़ना, गर्दन की हड्डी का बढ़ना, सर्वाइकल स्पांडिलाइटिस, दिमाग का फोड़ा, झुनझुनाहट, सूनापन, कमजोरी, लकवा, फालिस तथा नसों से सम्बन्धित अन्य बीमारियों के मरीज शामिल थे।
इस अवसर पर आये सभी मरीजों हेतु नसों के जाॅच की विशेष सुविधा थी। साथ ही सभी मरीजों को मुफ्त दवाईयाॅं भी दी गयीं। मरीजों का मुफ्त इलाज कर रहे डा0 परमात्मा मौर्या ने बताया कि आमतौर पर लोग न्यूरो सम्बन्धित बीमारियों को नजरअन्दाज कर देते हैं। जबकि वे गम्भीर हो सकते हैं। उन्होने बताया कि भूषण न्यूरोसर्जिकल सेन्टर द्वारा किये जाने वाले निःशुल्क कैम्प का मकसद गरीब व अशिक्षित तबकों में न्यूरो बीमारियों के प्रति जागरूक करना और उन्हें यथा सम्भव मदद करना है। डा0 मौर्या ने कहा कि भूषण न्यूरोसर्जिकल अब तक ऐसे सैकड़ों निःशुल्क न्यूरोसर्जिकल कैम्प राजधानी और आस पास के अन्य जिलों में आयोजित कर चुका है। जिसका लाभ गरीब लोगों को मिलता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com