भारतीय जनता पार्टी उ0 प्र0 में पिछले 3 महीने युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यीक्ष की नियक्ति को लेकर तनातनी बरकरार है। यह हालत तब है जब भाजपा की सरकार केन्द्र एवं राज्यन दोनों में नहीं हैए प्रदेश अध्यनक्ष लक्ष्मीबकान्तर बाजपेयी गुट की ओर से एक भूमिहार और महामंत्री संगठन राकेश जैन गुट की ओर से एक ठाकुर जाति को कार्यकर्ता को लेकर प्रतिष्ठान का सवाल बना रखा हैए भाजपा सूत्रों से मिल रही खबरों के अनुसार वरिष्ठह भाजपाइयों ने एक निषाद जाति के कार्यकर्ता पर दाव लगाने की बात सामने आ रही है जिसकी निषाद केवट मल्लाकह कश्यदप जाति संगठनों में मजबूत पकड़ है वहीं भाजपा प्रेदेश टीम के कई दिग्गकज निषाद के समर्थन में खडे़ दिखाई दे रहे हैं साथ ही प्रदेश अध्य क्ष और महामंत्री संगठन गुट भी इस नाम पर असहमत नहीं हैं। भाजपाइयों का तर्क है कि निषाद को भाजयुमों का अध्यसक्ष बनाकर भाजपा 2014 में लोकसभ चुनाव के लिए खुद को अति पिछड़ी जातियों के अपने बिखरे पड़े वोट बैंक को साधने में कामयाव हो सकती है। वहीं भूमिहारए ठाकुरए ब्राहमण जाति के नेताओं की बहुत बड़ी श्रृंखला है जिनके सहारे भाजपा पिछले 12 साल से कोई बढ़ा करिश्मा करने में नाकामयाब सिद्ध हुई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com