उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण अथाॅरिटी तथा राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों द्वारा पिछली सरकार में कसाना बिल्डर्स से करोड़ों रुपये का कमीशन प्राप्त करने के आरोपों की जांच सतर्कता विभाग से कराने के निर्देश दिये हैं। जिससे कि कमीशन प्राप्त करने वाले अधिकारियों के सम्बन्ध में तथ्यात्मक जानकारी मिल सके।
यह जानकारी देते हुए शासन के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि कसाना बिल्डर्स प्रा0लि0 कम्पनी के प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग द्वारा छापा डाला गया था। उन्हांेने बताया कि इसी क्रम में आयकर विभाग द्वारा मुख्य सचिव को अवगत कराया गया था कि प्रथमदृष्टया पिछली सरकार में वर्ष 2007-08 से वर्ष 2011-12 के दौरान इस कम्पनी को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जी0डी0ए0), यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण तथा राजकीय निर्माण निगम द्वारा जो ठेके दिए गए, उसमें करोड़ों रुपये के कमीशन प्राप्त किए गए। उन्होंने बताया कि आयकर विभाग की रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण की सतर्कता विभाग से जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com