भारत के स्वतंत्रता संग्राम मे अंगरेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ते हुए अपने प्राणो को न्योछावर करके करोड़ों युवाओ के दिलो मे देशभक्ति का जज्बा पैदा करने वाले भगत सिंहए राजगुरुएसुखदेवएचन्द्र शेखर आज़ादएरामप्रसाद बिस्मिलएनेताजी सुभाष चन्द्र बोसएऔर मंगल पाण्डेय को भारत सरकार ने आधिकारिक तौर पर ष्स्वतंत्रता सेनानीष् घोषित किया है या नहींए भारत की सरकार के पास इस सवाल का स्पष्ट जवाब नहीं है। केंद्र सरकार देश की आज़ादी के स्वतंत्रता आन्दोलन में महती भूमिका का
निर्वहन करने बाले इन महापुरुषों को ष्स्वतंत्रता सेनानीष् मानने मे उहापोह की स्थिति में दिखाई दे रही है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल की कक्षा सात की ग्यारह वर्षीय छात्रा और देश की सबसे कम उम्र की बाल आरटीआई कार्यकर्ता ऐश्वर्या पाराशर के इस संबंध मे सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत मांगे जवाब पर सरकार ने कोई साफ उत्तर न देकर गोलमोल जानकारी दी है। ऐश्वर्या नें को प्रधानमंत्री कार्यालय से 25.03.13 को भगत सिंह राजगुरुएसुखदेवएचन्द्र शेखर आज़ादएरामप्रसाद बिस्मिलएनेताजी सुभाष चन्द्र बोसएऔर मंगल पाण्डेय को स्वतंत्रता सेनानी घोषित करने के भारत सरकार के आदेशों की फोटो कॉपी मांगी थी सप्रधानमंत्री कार्यालय के जनसूचना अधिकारी नें ऐश्वर्या का पत्र भारत सरकार के गृह सचिव को स्थानांतरित किया
आर सी नायकएनिदेशक ; स्वतंत्रता सेनानी द्ध एवं गृह मंत्रालय के जन सूचना अधिकारी द्वारा ऐश्वर्या को भेजे गए जवाब मे केवल यह लिखा गया है कि राष्ट्रीय स्वतन्त्रता संग्राम मे भगत सिंह राजगुरु सुखदेवएचन्द्र शेखर आज़ाद रामप्रसाद बिस्मिल नेताजी सुभाष चन्द्र बोसएऔर मंगल पाण्डेय जैसे क्रांतिकारियों की शहादत एक ऐतिहासिक तथ्य है। आर सी नायक ने यह भी लिखा है कि स्वतंत्रता सेनानी सम्मान पेंशन स्कीम 1980 के तहत गृह मंत्रालय की स्वतंत्रता सेनानी शाखा उन स्वतंत्रता सेनानियो को पेंशन देता हैए जो स्वतंत्रता सेनानी सम्मान पेंशन स्कीम 1980 में निर्धारित मापदंड और प्रमाणिक आवश्यकताओं को पूरा करते हैं स आर सी नायक ने यह तो लिखा है कि पेंशन प्राप्त करने बाले स्वतंत्रता सेनानियो एवं उनके पात्र आश्रितों के नाम गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं किन्तु भगत सिंह
राजगुरु सुखदेवएचन्द्र शेखर आज़ाद रामप्रसाद बिस्मिल नेताजी सुभाष चन्द्र बोस और मंगल पाण्डेय को स्वतंत्रता सेनानी घोषित करने के भारत सरकार के
आदेशों की फोटो कॉपी देने के बारे में यह पत्र मौन है अब तक तो हमारे देश के नेता ही इस प्रकार के कूटनीतिक जबाब देकर जनता को धोखा देने में सिद्धहस्त माने जाते हैं किन्तु ऐश्वर्या को भारत सरकार के निदेशक स्तर के अधिकारी द्वारा दिया गया जबाब कहीं यह भी स्थापित करता है कि इस मामले में अब देश के नौकरशाह भी पीछे नहीं हैं जन सूचना अधिकारी द्वारा दी गयी भ्रमपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर ऐश्वर्या दुखी और हताश है ऐश्वर्या कहती है कि उसे तो बस सात क्रांतिकारियों को स्वतंत्रता सेनानी घोषित करने के भारत सरकार के आदेशों की फोटो कॉपी चाहिए थी जो उसे नहीं मिलीं ।
ऐश्वर्या कहती हैं कि वे यह लिखते हुए कि यदि भारत सरकार ने ऐसे आदेश जारी किये हों तो उन्हें आदेश प्रदान किये जाएँ और अगर भारत सरकार ने ऐसे आदेश अब तक जारी नहीं किये हों तो उन्हें ऐसी जानकारी स्पस्ट रूप से दी जाये प्रथम अपील भेज रही हैं
ऐश्वर्या पाराशर से मोबाइल नंबर 9450463003 पर संपर्क किया जा सकता है
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com