डा0 मनोज कुमार पाण्डेय, कृषि एवं धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री एवं समाजवादी पार्टी ब्राम्हण सभा के प्रदेष अध्यक्ष ने बताया कि 26 अपै्रल को राष्ट्रीय राजनीति में समाजवाद की प्रासंगिकता को लेकर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन समाजवादी पार्टी कार्यालय विक्रमादित्य मार्ग पर 11 बजे आयोजित किया गया है, जिसमें प्रदेष भर के प्रबुद्धजन जिसमें डाक्टर, षिक्षक, अधिवक्ता, कवि साहित्यकार, मनीषी एवं समाज के विषिष्ट जन सम्मिलित होकर अपनी सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुलायम सिंह यादव जी होंगे तथा उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री गण भी उपस्थित रहेंगे।
श्री पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान में देश की नीतियां पूंजीवाद को बढ़ा रही है, महंगाई पराकाष्ठा पर है, राज्यों की समस्याओं का समाधान नही हो रहा है, किसानों की कोई सुनने वाला नही हैं, बेरोजगारी लगातार बढ रही है, परन्तु राजनीतिक दल मौन है। इस सभी समस्याओं को हल करने की सोच सिर्फ समाजवादी विचारधारा के प्रोद्धा मा0 मुलायम सिंह जी में है, जिनका यह मानना है कि बिना प्रबुद्ध वर्ग के सहयोग के यह लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती है। इसीलिए राज्य और देश केे प्रबुद्धजीवियों को बैठकर सोचने के लिए उक्त सम्मेलन आयोजित किया गया है, जहाॅ बैठकर प्रबुद्ध वर्ग यह संकल्प लेगा कि देश में किसान, मजदूर, नौजवान और महिलाओं की सुरक्षा व देश को पूंजीवाद से बचाने के लिए समाजवाद व मुलायम सिंह के हाथों को मजबूत करना है। श्री पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम की व्यापक तैयारी की गयी है तथा देश व प्रदेश के कोने-कोने से प्रबुद्धजन भाग लेने आ रहे है। मेघा एवं योग्यता को सम्मान देने के लिए मुलायम सिंह जी ने प्रोन्नति में आरक्षण के विरोध में जो लड़ाई लड़ी है, उस परिप्रेक्ष्य में भी प्रबुद्धवर्ग की ओर से समाजवादी पार्टी एवं मुलायम सिंह जी का आभार व्यक्त किया जायेगा एवं उन्हें सम्मानित किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com