महार रेजिमेन्ट जोकि भारतीय सेना की प्रतिष्ठित रेजिमेंन्टों में से एक है और रेड ईगल डिवीजन का एक संयुक्त पर्वतारोहण दल त्रिषूल पर्वत षिखर (7120 मीटर) का आरोहण करने जा रहा है । त्रिषूल पर्वत तीन पर्वतीय चोटियों का समूह है जो उत्तराखण्ड राज्य के बागेष्वर जिले में स्थित है, और भगवान षिव के त्रिषूल जैसा प्रतीत होता है।
इस पर्वतारोहण का लक्ष्य जवानों में रोमान्च एवं साहस की भावना उत्पन्न करना है जिससे कि उनमें नेतृत्व मूल्यांकन, पहल तथा सहियोग की भावना को बाढावा मिले। इस पर्वतारोहण का एक और उद्देष्य हमारे उभरते युवकों को सैन्य सेवा से जुडने के लिए प्रेरित करना है ।
इस अभियान को मेजर जनरल सुरिन्दर सिंह, विषिष्ट सेवा मेडल, जनरल आॅफिसर कमांडिंग, रेड ईगल डिवीजन के द्वारा 26 अप्रेल 2013 को लखनऊ छावनी में फ्लैग आॅफ किया जायेगा। इस साहसिक अभियान दल में 16 पर्वतारोही तथा 8 सहयोगी सदस्य शामिल हैं। यह पर्वतारोहण दल नंदप्रयाग से होते हुये बागड रोड हेड तक सडक मार्ग से जायेगा जोकि लखनऊ से 786 किलोमीटर की दूरी पर है और उसके पश्चात 34 किलोमीटर दुर्गम तथा चुनौतीपूर्ण रास्ते से प्रसिद्ध नंदा देवी अभ्यारण्य के बाहरी मार्ग से होकर गुजरेगा।
इस कठिन तथा चुनौतीपूर्ण चढाई को सफलतापूर्वक चढने के लिए वर्तमान में यह अभियान दल नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, उत्तरकाषी मे कठिन प्रषिक्षण प्राप्त कर रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com