उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अरविन्द कुमार सिंह ’गोप’ ने कहा है कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रेां में जीवन-यापन कर रहें लोगों का हर सम्भव विकास हो, इसकी जिम्मेदारी हर खण्ड विकास अधिकारी से लेकर सभी संबधित अधिकारियों पर है। अब ग्राम्य विकास में नया कीर्तिमान स्थापित करने का समय आ गया है। सभी अधिकारी लगन व जिम्मेदारी से अपने -अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
यह बात आज यहां गांधी प्रेक्षागृह मंे आयोजित प्रदेश के 9 मण्डलों के संयुक्त विकास आयुक्त, जिला विकास अधिकारियों, परियोजना निदेशकों एवं खण्ड विकास अधिकारियों की गोष्ठी की अध्यक्षता करते कहीं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की इन्दिरा आवास योजना की मार्ग-निर्देशिका के प्राविधानों के तहत उनका आच्छादन सम्भव नहीं होता है, क्योंकि इन्दिरा आवास योजना के मार्ग-निर्देशों के अनुसार वही व्यक्ति लाभान्वित किया जा सकता है जिसका नाम बी0पी0एल0 सर्वें 2002 के आधार पर निर्मित स्थायी पात्रता सूची में अंकित हो। परन्तु पूर्व के अनुभवों से यह स्पष्ट है कि विभिन्न कारणों से ऐसे गरीब परिवारों का नाम जो आवासविहीन हैं, बी0पी0एल0 सूची में छूट जाता है। ऐसे परिवारों का जीवन स्तर ऊॅंचा उठाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा ऐतिहासिक कदम उठाये गये हैं। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2012-13 से लोहिया ग्रामीण आवास योजना प्रारम्भ की गयी है।
श्री अरविन्द कुमार सिंह ‘गोप’ ने कहा कि इसी तरह मनरेगा योजना भी ग्रामीणों के आर्थिक सुधार में मददगार है। इन सभी योजनाओं को सुचारू रूप से ग्रामीणों तक पहंुचाने पर स्वयं ही नया कीर्तिमान स्थातिप हो जायेगा।
इस संगोष्ठी में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक कुमार ने भी ग्रामीण स्वास्थ्य योजना व अन्य योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही वर्तमान सरकार की विकास की सभी योजनाओं को आगे बढ़ाने के निर्देश भी दिये।
कार्यक्रम में प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री राजीव कुमार ने अधिकारियों को निर्भय होकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विकास का कार्य करने, देश व प्रदेश को नया स्वरूप देने की जिम्मेदारी आप की है।
ग्राम्य विकास आयुक्त श्री के0रविन्द्र नायक ने ग्राम्य विकास की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी देते हुए योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही विभागीय मंत्री व प्रमुख सचिव को आश्वस्त किया कि शत-प्रतिशत प्रगति होगी। अगर कोई अधिकारी कार्य नहीं करेगा तो उसे दण्डित भी किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com