प्रदेश सरकार के मंत्री द्वारा यह धमकी देना कि जो पुलिस अधिकारी उनके हिसाब से काम नहीं करेगा, उसकी वर्दी उतरवा ली जायेगी। इसी प्रकार हरदोई से विधायिका का पुलिस के बारे में अपशब्दों का प्रयोग गिरती हुई कानून व्यवस्था का ताजा उदाहरण है। क्या उ0प्र0 में सुशासन का दावा करने वाले मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव इन सभी बातों को संज्ञान लेकर अपने मंत्रियों एवं विधायकों पर कोई कार्यवाही करेंगे।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने आज यहां जारी बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी अपनी प्रदेश सरकार की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश की गरीब जनता की गाढ़ी कमाई का करोड़ों रूपये पानी की तरह बहा रही है। जबकि वास्तवकिता यह है कि वर्तमान सरकार के पास उपलब्धियों के नाम पर प्रदेश में हुए सिलसिलेवार दर्जनों साम्प्रदायिक दंगे, कुम्भ में दर्जनों श्रद्धालुओं की मौतें, दर्जनों जनपदों में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की हत्या एवं पिटाई, लूट, हत्या, बलात्कार की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि एवं अपराधियों के बढ़े मनोबल से प्रदेश की जनता भय के वातावरण में जीने के लिए मजबूर है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार नीतिगत फैसले लेने में भी पूरी तरह विफल रही है, जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता भुगत रही है। खनन नीति के अभाव में पट्टों के सम्बन्ध में कोई स्पष्ट आदेश न होने की वजह से प्रदेश के खनिज सम्पदा की लूट हो रही है और प्रदेश के सत्तापक्ष से जुड़े हुए खनिज माफिया सरकारी संरक्षण में करोड़ों रूपये राजस्व की हानि पहुंचाने में जुटे हुए हैं और जनता मंहगी निर्माण सामग्री खरीदने के लिए विवश है।
प्रवक्ता ने कहा कि लचर शासन और ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था की भयावह स्थिति से प्रदेश की पूरी जनता जूझ रही है। परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को कापियां नहीं मिल पा रही हैं उनका भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है, प्रदेश में भीषण विद्युत संकट के चलते एक ओर जहां उद्योगों को बिजली नहीं मिल पा रही है वहीं छात्रों को पढ़ाई के लिए परीक्षा के समय में बिजली मुहैया नहीं हो पा रही है, प्रदेश का विकास गर्त में जा रहा है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि गन्ना किसानों के बकाया भुगतान अभी तक न होने, गेहूं क्रय केन्द्रों को अभी तक न खोले जाने आदि तमाम समस्याओं से किसान परेशान है और प्रदेश के मुखिया हावर्ड विश्वविद्यालय में क्राउड मैनेजमेंट पर व्याख्यान देने के लिए बुलाये गये लोगों से भी ज्यादा लम्बी टीम लेकर विदेश जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। असली क्राउड मैनेजमेंट तो प्रदेश की जनता को मूलभूत आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराना और उनके जानमाल की रक्षा तथा सुशासन स्थापित करना है, जिसमें अखिलेश सरकार पूर्ण रूप से विफल है। सरकार अपनी खोखली उपलब्धियों को प्रचार करने में अपनी ऊर्जा न नष्ट कर प्रदेश के विकास में एवं जनता की भलाई में लगाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com