प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बताया कि राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुॅचाने के लिए समाजवादी पार्टी का सघन जनसंपर्क अभियान 23 अप्रैल, 2013 से प्रारम्भ हो रहा है। इसके अंतर्गत विभिन्न जनपदों में बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री इनमें शामिल होंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम के पश्चात पार्टी की ओर से इस कार्यक्रम में बैठकों, नुक्कड़ सभाओं, साइकिल यात्रा, प्रचार सामग्री के वितरण का कार्य होगा।
समाजवादी पार्टी की सरकार ने अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूरा कर लिया है। इस अवधि में किसानों, नौजवानों, महिलाओं और मुसलमानों के हित में तमाम निर्णय लिए गए हैं। समाज का हर वर्ग अब राहत महसूस कर रहा है। सरकार की उपलब्धियां भी आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी की जीत का आधार बनेगी। इसलिए पार्टी ने अपनी नीतियों के साथ सरकार के काम काज का रिपोर्ट कार्ड प्रदेश के हर जनपद के घर-घर तक पहुॅचाने का इरादा किया है ताकि मतदाता विकास के पक्ष में मतदाता का मन बन सकें।
समाजवादी पार्टी का लक्ष्य आगामी लोकसभा चुनावों में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करना है तभी केन्द्र में बनने वाली सरकार में समाजवादी पार्टी की निर्णायक भूमिका होगी। समाजवादी पार्टी के विरूद्ध कुछ दल भ्रामक दुष्प्रचार भी कर रहे हैं। ऐसेे में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने पार्टी के नेताओं को उनकी बड़ी जिम्मेदारी का एहसास दिलाते हुए 23 अपै्रल, 2013 को भव्य आयोजन के साथ जनपदों मंें सघंन जनसंपर्क अभियान प्रारम्भ करने को निर्देशित किया है।
23 अपै्रल, 2013 के कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ मंत्री एवं नेता विभिन्न जनपदों में शामिल होंगे। इनमें प्रमुख हैं सर्वश्री शिवपाल सिंह यादव (कानपुर महानगर), श्री अहमद हसन (मुरादाबाद), श्री अम्बिका चैधरी (गोरखपुर), श्री बलराम यादव (वाराणसी), श्री राजेन्द्र चैधरी (लखनऊ), श्री ओमप्रकाश सिंह (मथुरा) श्री अवधेश प्रसाद (प्रतापगढ़), श्री दुर्गा प्रसाद यादव, (चन्दौली), श्री पारसनाथ यादव (गाजीपुर), श्री आनन्द सिंह (उन्नाव), श्री राजकिशोर सिंह (देवरिया), श्री राजपूजन पटेल (सुल्तानपुर), श्री नरेश उत्तम/डा0 रामआसरे कुशवाहा (मिर्जापुर), श्री रामआसरे विश्वकर्मा (बलिया), श्री गायित्री प्रसाद प्रजापति (फैजाबाद), श्रीमती जरीना उस्मानी (अमेठी), डा0 मधु गुप्ता (रायबरेली), श्री हाजी रियाज अहमद (मेरठ), श्री रामसकल गुर्जर (बिजनौर), श्री अरविन्द सिंह गोप (हरदोई), श्रीमती अरूणा कोरी (कासगंज) श्रीमती लीलावती कुशवाहा (महोबा)।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com