Categorized | लखनऊ.

आन लाइन एनिमेषन शिक्षा

Posted on 20 April 2013 by admin

edited-dsc_0241अपनी तरह का पहला - Anuna.in के सहयोग से और पिकासो इंटरनेषनल का पाठ्यक्रम
आॅन लाइन शिक्षण प्रणाली का उद्घाटन एवं प्रथमावलोकन - 19 अप्रैल, 2013, पिकासो इन्टरनेशनल एनीमेशन कालेज, बी-73, निराला नगर, लखनऊ, (मध्यान्ह 12.00 से 2.00 बजे)
पिकासो इंटरनेशनल, उत्तर भारत का एक अग्रणी एनिमेशन काॅलेज, अनूना एजूकेशन नेटवर्क  ;।दनदंण्पदद्ध के सहयोग, से अपनी तरह का पहला और, छात्रों और अभिभावकों के लिए  एक परिपूर्ण आॅन लाइन लर्निंग मेनेजमेन्ट सिस्टम शुरू करने जा रहा है। यह आॅन लाइन लर्निंग मैनेजमेन्ट सिस्टम, छात्रों के लिए नियमित कक्षाओं के साथ अतिरिक्त सहायता देते हुए, निम्नलिखित समेत, नवीन विशेषताएं प्रदान करता हैः
ऽ    आॅन लाइन पाठ्य सामग्री - पिकासो इन्टरनेशनल द्वारा चलाये गये सभी कार्यक्रमों के लिएः
ऽ    एकीकृत कक्षा समय-सारिणी - ताकि हर कोई एक ही पेज पर रहे।
ऽ    आॅन लाइन असाइनमेंट - आगामी असाइनमेंट और उनकी अन्तिम तिथियों का वृतान्त पाने के लिए
ऽ    जमा करने के आॅन लाइन माॅड्यूल - असाइनमेंट के वर्गीकरण और आॅन लाइन जमा करने के लिए।
ऽ    बेहतर सम्प्रेषण - सटीक जानकारी पाने और छात्रों और अध्यापकों के बीच अन्तवर््यवहार।
ऽ    एकीकृत उपस्थिति प्रणाली
ऽ    एकीकृत वर्गीकरण प्रणाली
ऽ    अतिरिक्त उदाहरण, आॅन लाइन संसाधन और मदद
ऽ    24 ग 7 उपलब्धता, ताकि सीखना आसान बने
छात्रों के अभिभावक अपने बच्चों की प्रगति, वर्ग और उपस्थिति के बारे में जानकारी आसानी से पा सकेंगे। पिकासो इंटरनेशनल भारत में ऐसी आॅन लाइन शिक्षण प्रणाली लाने वाला पहला एनिमेशन महाविद्यालय है।
कार्यक्रम का प्रारम्भ पिकासो इण्टरनेशनल के सी0एम0डी0 अरुण श्रीवास्तव के स्वागत उद्बोधन से किया गया। पिकासो इंटरनेशनल के इस आॅन लाइन शिक्षण प्रणाली का उद्घाटन एवं प्रथमावलोकन 19 अप्रैल को उत्तर प्रदेश शासन के माननीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री, प्रो0 अभिषेक मिश्रा, के द्वारा पिकासो इन्टरनेशनल एनीमेशन कालेज के निराला नगर स्थित परिसर में किया गया। विषिश्ट अतिथि के रुप में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव डाॅ0 हरषरण दास सम्मिलित हुये। अनूना एजूकेशन नेटवर्क  ;।दनदंण्पदद्ध के निदेषक अमित इकबाल श्रीवास्तव ने उपर्युक्त आॅन लाइन षिक्षण प्रणाली से उपस्थित महानुभावों को परिचित कराया। अप्रैल 19, 2013, को शुरू किया जाने वाला 18 माह के पहले पूर्णतः आॅन लाइन पाठ्यक्रम ैजंत क्पचसवउं च्तवहतंउ पद ।दपउंजपवदए में निम्नलिखित विषय होंगेः
•    Lighting
•    Rendering
•    VFX Compositing
•    Editing
•    Creative Foundation
•    Texturing
•    Modelling
•    Regging

बी0एस0सी0 तथा एम0एस0सी0 - एनिमेशन डिग्री कार्यक्रम और अल्पकालिक कार्यक्रम भी अगले 30 दिनों में आॅन लाइन हो जायेंगे।
पिकासो इंटरनेषनल एनिमेषन काॅलेज के बारे में
पिकासो इंटरनेषनल एनिमेषन काॅलेज, अमेरिका के लास एंजिलिस के अप्रवासी भारतीय, श्री अरुण श्रीवास्तव, द्वारा संचालित, उत्तर भारत का एक अग्रणी एनिमेषन महाविद्यालय है। पिकासो इंटरनेषनल, वास नाॅलेज ग्रोथ इनीषियेटिवस प्रा0 लि0 का एक उद्यम है, और यू0जी0सी0 द्वारा मान्य तथा ए0आई0सी0टी0ई0 द्वारा स्वीकृत एनिमेषन, डिजिटल ग्राफिक्स, मल्टीमीडिया तथा विजुअल इफेक्ट पाठ्यक्रम संचालित करता है। पिकासो इंटरनेषनल का मुख्य परिसर लखनऊ में है, जो उत्तर भारत में सर्वाधिक प्लेसमेंन्ट दर बनाये रखता है, और साथ ही इसमें समय-समय पर वालीवुड तथा हाॅलीवुड के मुख्य कलाकारों की उपस्थिति अतिथि प्रवक्ता के रूप में होती रहती है।
अनूना.इन के बारे में
अनूना.इन, अमेरिका में बसे षिक्षाविदों द्वारा स्थापित एक कम्पनी, अनूना एजूकेषन नेटवर्क प्रा0लि0, का एक उद्यम है। अनूना.इन, प्रबन्धन, प्रोद्यौगिकी, पाठ्यक्रम उच्चीकरण तथा प्लेसमेंन्ट सेवायें पूरे भारत की विभिन्न संस्थाओं के साथ एक कन्सोर्सियम माॅडल पर काम करता है। अनूना.इन रोजगार-परक षिक्षा और कौषल आधारित प्रषिक्षण के क्षेत्र में भी अग्रणी है।

edited-dsc_0377

edited-function-click-129

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in