19 अप्रैल, 2013
उत्तर प्रदेश के नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम मंत्री मोहम्मद आजम खाॅ आगामी 22 अप्रैल को रामपुर में ‘आसरा योजना’ का शुभारम्भ करेंगे और इस योजना के तहत वहाॅ पर 120 आवासों का शिलान्यास करेेंगे। इस अवसर पर नगर विकास राज्य मंत्री श्री चितरंजन स्वरुप भी मौजूद रहेेंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गत वित्तीय वर्ष से प्रारम्भ की गयी इस नयी योजना के तहत लगभग 2.50 लाख रुपये की लागत से 25 वर्गमीटर के क्षेत्रफल में बने रिहायशी मकान, प्रदेश के शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों मे रहने वाले चयनित पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे। इनमें से प्रत्येक मकान में एक आवासीय कक्ष एक बरामदा, रसोईघर, शौचालय एवं स्नानाघर की सुविधा होंगी। इस योजना के तहत सामान्यतः भूतल तथा दो मंजिल अर्थात तीन तलों में आवासों का निर्माण होगा।
इस योजना के तहत विगत वित्तीय वर्ष में 4000 आवासों के निर्माण के लिये 100 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था की गयी थी। वर्तमान वित्तीय वर्ष 400 करोड़ का बजट इसके लिये मंजूर किया गया है जिससे 16000 पात्र चयनित लोगों को प्रदेश भर में लाभांवित किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com