समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव और प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने रामनवमी पर बधाई देते हुए कहा है कि श्री राम का चरित्र ही ऐसा है जो हमें अपने जीवन को संतुलित और मर्यादित बनाए रखने की शिक्षा देता है।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि श्री राम ने मानव मूल्यों को संजोकर मर्यादा की स्थापना की थी। आज जब मर्यादाएं टूट रही हैं ऐसे में मर्यादा पुरूषोत्तम ही हमारे प्रेरणा स्रोत हो सकते हैं।
उन्होने कहा कि डा0 लोहिया ने रामायण मेला की परिकल्पना से राम की मर्यादा को लोक संस्कृति का हिस्सा बनाकर एक नया स्वर दिया था।
श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि श्री राम अनुकरणीय है। हर युग और काल में वे प्रासंगिक हैं। राजनीति और धर्मनीति दोनों का उनके चरित्र में संतुलन है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com