18 अप्रैल, 2013
उत्तर प्रदेश के मा0 राज्यमंत्री, मनोरंजन कर, श्री तेज नारायण पाण्डेय ने कहा कि विगत वित्तीय वर्ष की वार्षिक लक्ष्य 107 प्रतिशत प्राप्ति की भांति, वर्तमान वित्तीय वर्ष 2013-14 के वार्षिक लक्ष्य की भी शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रदेश में बंद सिनेमा घरों को पुनः संचालित कराने के लिए अनुदान दिए जाने एवं सिनेमा घरों को अनुरक्षण शुल्क, वातानुकूलन/वायुशीतन प्रभार दिए जाने पर पुनर्विचार करने हेतु प्रस्ताव यथाशीघ्र विभाग को उपलब्ध करायें। उन्होंने स्थानीय चैनल चलाने हेतु लाइसेन्स फीस एवं अतिरिक्त लाइसेन्स फीस की दरों में कमी करने तथा वीडियो सिनेमा मंे कर की दर को युक्तिसंगत बनाने का प्रस्ताव उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए, ताकि राजस्व में वृद्धि के साथ-साथ आमोद के स्वामियों का उत्पीड़न न हो।
मा0 राज्यमंत्री आज बापू भवन स्थित सभागार में मनोरंजन कर विभाग की समीक्षा कर रहे थे।
श्री पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान सरकार की जनहित एवं राजस्वहित की नीतियों को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन विभागीय विधिक प्राविधानों एवं अन्य कार्यकारी योजनाओं के सापेक्ष रखते हुए निष्ठा से कार्य करें, जिससे आम जनता को प्रदेश सरकार की नीतियों का अधिक से अधिक लाभ मिल सके और साथ ही सरकार के राजस्व मंे भी वृद्धि हो सके।
बैठक में सचिव, मनोरंजन कर श्री एस0एन0 प्रसाद, अपर मनोरंजन कर आयुक्त श्रीमती सुषमा तिवारी सहित मनोरंजन कर विभाग के सभी जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com