18.04.2013
वरिष्ठ मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने कल “जनता से भेंट“ कार्यक्रम के तहत मुख्यालय में एकत्र सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उनके आवेदन पत्रों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। मिलनेवालों में मुस्लिम, महिलाएं तथा विभिन्न संगठनों से जुड़े पदाधिकारी भी थे। इस मौके पर श्री यादव के साथ प्रदेश प्रवक्ता एवं कारागार, खाद्य रसद तथा बांट माप मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, उद्यानमंत्री श्री पारसनाथ यादव तथा प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0यादव भी मौजूद थे।
श्री यादव से मिलनेवालों में कुछ नौकरी के आकांक्षी थे तो कुछ नौकरी की समस्याओं के निस्तारण के लिए आए थे। कुछ की जमीनों का मामला था। कुछ अन्य समस्याओं का समाधान चाहते थे। कई कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी सरकार की सालभर की उपलब्धियों की सराहना की और कहा कि अब जनता राहत महसूस कर रही है विकास की सरगर्मी अब गांव-गांव तक पहुॅच रही है। उन्होने मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की इसके लिए सराहना की। श्री शिवपाल सिंह यादव ने सबकी बातें धैर्य से सुनी और उनके निस्तारण के निर्देश दिए। कुछ को उन्होने आर्थिक मदद भी की। श्री शिवपाल सिंह यादव ने इस अवसर पर यह सलाह भी दी कि लखनऊ दौड़ लगाने से पहले लोग अपने जिले के पार्टी पदाधिकारियों तथा अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखें। समस्या न सुलझे तभी यहां आए।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता से मिलनेवालों में प्रमुख रूप से श्रीमती जरीना उस्मानी, अध्यक्ष महिला आयोग, कु0 सुचेता शाक्य, सदस्य जिला पंचायत, मैनपुरी, डा0 सुरभि शुक्ला, उपाध्यक्ष, महिला आयेाग, पूर्व विधायकगण डा0 हीरा ठाकुर, बैजनाथ दुबे, आर0ए0 उस्मानी, पूर्व ब्लाक प्रमुख मेघ सिंह शाक्य, समाजवादी पार्टी नेत्री डा0 आशालता सिंह के अतिरिक्त मध्य प्रदेश समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री बैजनाथ कुशवाहा, बिहार के प्रदेश महासचिव श्री अतुल कानन, समाजवादी युवजन सभा, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश चन्द्र तथा छत्तीसगढ़ के समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री तनवीर अहमद तथा हरिद्वार के समाजवादी पार्टी नेता श्री चन्द्रशेखर यादव के नाम उल्लेखनीय है।
समाजवादी पार्टी नेता को अपनी समस्याओं से अवगत करानेवालों में सर्वश्री तारा सिंह सोलंकी, ओमप्रकाश यादव, कल्पना गंगवार, (बरेली) मुकेश उपाध्याय, मुहम्मद अली एवं रिजवान अंसारी विजय लक्ष्मी, अली अरशद (लखनऊ) राजमणि पटेल (जौनपुर) करूणा चैहान(अलीगढ़), उदयराज यादव, गायक (जौनपुर), जसराम यादव (सुल्तानपुर) डा0 रामगोविन्द प्रजापति (बलिया), नरेश दुबे (इटावा) गिरीश यादव, वंदना शर्मा (आगरा) नौशाद अली, हाजी जहाॅगीर (सहारनपुर) श्रीदेवी, मो0 अल्ताफ (कानपुर) नरेन्द्र नागर (गौतमबुद्धनगर) सुल्तान सिंह (सिरसागंज) कमल सिंह यादव (इलाहाबाद) जयपाल सिंह (मेरठ) कमलेश कुमार (आजमगढ़) रश्मि सिंह (अलीगढ़) हाजी सलाउद्दीन मंसूरी (मुरादाबाद) राजकपूर यादव (बस्ती) आदि के नाम प्रमुख हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com