उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया कोआर्डिनेटर अशोक सिंह ने आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वर्तमान में प्रदेश में सपा-बसपा के बीच एक-दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप न लगाकर वरन् प्रदेश में व्याप्त जंगलराज की समीक्षा करनी चाहिए। सपा को किसी के विरूद्ध असंसदीय भाषा का प्रयोग न करके सरकार को प्रदेश में व्याप्त वर्तमान हालातों से निपटने के कारगर उपाय बनाने की ओर ध्यान देना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस मीडिया कोआर्डिनेटर श्री सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश मंे जिस प्रकार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाये जा रहें हैं उससे ऐसा लगता है कि यह एक प्रदेश न होकर वर्तमान में कानून व्यवस्था जिस तरह से प्रदेश में चरमा गयी है उससे ऐसा लगता है कि खेल का मैदान हो गया है। श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार को विरोधी दलों के साथ बैठकर उत्तर प्रदेश में विकास के एजेण्डे को तरजीह देनी चाहिए और उसके लिए योजना निर्धारित की जानी चाहिए न कि एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाये जाने चाहिए।
श्री सिंह ने गुण्डा-गुण्डी प्रकरण को दुखद करार देते हुए कहा कि आज आवश्यकता है कि प्रदेश में विकास का माहौल बनाया जाय न कि प्रदेश को साम्प्रदायिक शक्तियों के हाथों में चले जाने दिया जाय।
प्रदेश कांग्रेस मीडिया कोआर्डिनेटर श्री सिंह ने कहा कि यह गुण्डा-गुण्डी प्रकरण काफी पुराना है और काफी पहले भी इस तरह की छींटाकशी हो चुकी है। आज प्रदेश सरकार को इस प्रकार की असंसदीय भाषा का प्रयोग करने की बजाय गंभीर और दृढ़संकल्पित होकर प्रदेश में बिजली-पानी की समस्या के निराकरण का उपाय खोजना चाहिए, जिससे आने वाले दिनों में किसानों को बिजली-पानी की कमी के कारण खेती में दिक्कत न आने पाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com