जौनपुर सेशन आउस में कल देर रात चली विदाई समारोह में जिले पांच न्यायिक अधिकारियों को एक भावुक वातावरण में बिदा किया गया । स्थानान्तरित हए न्यायिक हुए न्यायिक अधिकारी श्री बी0केे पाण्डेय ए0डी0जे0 बकहराईच श्री रईस अहमद सिविल जज अनूप शहर-बुलन्दशहर, श्री सुरेश शर्मा ए0सी0जे0एम मथुरा, श्री राजेन्द्र सिंह ए0सी0जे0एम0 चित्रकूट एवं डाॅ0 सुनील कुमार सिंह सिविल जज फरेंन्दा महाराजगंज जारहे हैं । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में श्री सुुहास एलवई जिला मजिस्ट्े्रट एवं विशेश अतिथि के रुप में एस0पी0एवं सी0एम0ओ0 के अतिरिक्त दीवानी न्यायालय के समस्त न्यािियक अधिकारी एवं उनके परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
श्री रणंजय वर्मा ए0डी0जे0 ने विदा हो रहे अधिकारियों को पांच पाण्डवों की संज्ञा से नवाजा एवं इन अधिकारियों को उनकी उत्कृश्ट सेवाओं के लिए सभी ने सराहा । डाॅ0 सुनील को अधिकारियों ने वन मैन आर्मी बताया ।
माहौल को विनोदक बनाने के लिए जिला जज श्री राकेश कुमार एवं उनकी पत्नी द्वारा कई प्रतियोगिताओं का आयोजन-भी किया गया था । युगल प्रतियोगिता में न्यायिक अधिकारियों को अपनी पत्नियों के माथे पर अपने आंख में पट्टी बांध कर ठीक स्थान पर बिन्दी लगाना था जिस में श्री रणंजय वर्मा ए0डी0जेेे0 एवं उनकी पत्नी को प्रथम स्थान एवं डाॅ0 सुनील कुमार सिंह सिविल जज एवं उनकी पत्नी दीप्ती सिंह को दूसरा स्थान से पुरुसकृत किया गया ।
सी0जे0एम श्री नरेन्द्र बहादुर प्रसाद ने विदा हो रहे न्यायिक अधिकारी श्री बी0के0 पाण्डेय जो उ0प्र0 न्यायिक सेवा में कोशाध्यक्ष पद पर चुनाव जीते थे एवं डाॅ0 सुनील कुमार सिंह जो कार्यकारिणी सदस्यके चुनाव में जीत का कीर्तिमान स्ािापित किये थे , को याद दिलाया कि जौनपुर उनके लिए कितना भाग्यशाली स्टेशन रहा । चुनाव में जीते इन दोनों अधिकारियों ने जौनपुर का नाम प्रदेश में बहुत रौशन किया था ।
श्री महेन्द्र पाल सिंह ए0डी0जे0 एक्स कैडर ने अपने भाशण में डाॅ0 सुनील कुमार सिंह सिविल जज को एक उभरता हुआ सितारा बताया एवं कहा कि जौनपुर बार को उन्होनें सबसे अधिक अनुतोश दिये हैं जिसके कारण अधिवक्ता उनसे बहुत अधिक प्रसन्न रहते थे । डाॅ0 सुनील द्वारा किये गए न्यायिक कार्य अन्य अधिकारियों को एक चुनौती की तरह लेना चाहिए ।
श्री राम सूलीन सिंह ए0डी0जे0 को माचिस की एक तिल्ली से सबसे अधिक मोम-बत्तियां जलाने की एकल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । छोटे बच्चे रेस में उत्साहित दिखें । हाऊजी (तम्बोला) में बडे बच्चों ने शिरकत किया । कार्यक्रम का आयोजन कमलेश मौर्य प्रभात यादव एवं विरेन्द्र पाण्डेय सिविल जजों द्वारा संयुक्त रुप से किया गया । संचालन विशेश मजिस्ट्े्रट अब्बास हुसैन द्वारा किया गया । अंन्त में धन्यवाद ज्ञापन जिला जज श्री राकेश कुमार द्वारा किया गया । जिला जज ने श्री रईस अहमद द्वारा किये गये लोक अदालतों एवं जागरुकता शिविरों में बतौर सचिव के कार्यो की सराहना की एवं श्री बी0के0 पाण्डेय की कविताओं एवं सुरेश शर्मा के गीतों को एक यादगार लम्हा बताया । डाॅ0 सुनील ने सभी न्यायिक अधिकारियों को नेपाल पर्यटन के लिए आमंन्त्रित किया एवं उनके नए कार्य क्षेत्र फरेन्दा महाराजगंज नेपाल सीमा के समीप होने के कारण अधिकारियों के रुकाने आदि की व्यवस्था का आश्वासन दिया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com