भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखकर सपा-बसपा और कांगे्रस ”फ्रेडली फाइट ” की तैयारियों में जुट गये है। पार्टी की राज्य ईकाई के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बसपा सुप्रीमों के बयानों पर प्रदेश के कद्दावर मंत्री शिवपाल सिंह यादव द्वारा दी जा रही प्रतिक्रियाओं को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि यूपीए सरकार के साथ गलबहियां डालकर घूम रही सपा- बसपा भ्रष्टाचार के मामले में एक दूसरे की मदद करते रहे है। सपा-बसपा के नेता सियासी पैतरेबाजी के तहत अब राजनैतिक मर्यादाओं को तार-तार करते हुए एक दूसरे के विरूद्ध आक्रामक भाषा का प्रयोग कर रहे है।
श्री पाठक ने कहा सपा-बसपा का काॅमन ऐजेण्डा भ्रष्टाचार कर जनधन को लूटने का है। इसलिए समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव के वक्त भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बसपा शासनकाल में हुए भ्रष्टाचारों की जांच के लिए आयोग गठित करने का वादा ही भूल गई। भाजपा प्रवक्ता ने कहा सपा ने वादा किया था कि सरकार बनने पर पिछले पाँच वर्ष में हुए भ्रष्टाचार की जांच एक आयोग के द्वारा करायी जायेगी। जो निश्चित समयसीमा के अन्दर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। लेकिन अखिलेश सरकार ने अपने वादे को पूरा करने के बजाय बसपा शासन काल में हुए भ्रष्टाचार को अंजाम देने वाले नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों को संरक्षण देकर उनका बचाव करना शुरू कर दिया। यहां तक की बसपा शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार पर लोकायुक्त की जांच रिपोर्ट में दोषी पाये गये बसपा के नेताओं पर कार्यवाही के बजाय जांच रिपोर्ट को ही अखिलेश सरकार ने फाइलों के ढ़ेर के नीचे दबा दिया।
श्री पाठक ने कहा कि ऐसा नही है कि केवल अखिलेश सरकार ही बसपा शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल रही है बल्कि पूर्ववर्ती शासनकाल के दौरान बसपा सुप्रीमों और तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने भी सपा नेताओं की मदद करते हुए भ्रष्टाचार के मामलों को रफा-दफा करा दिया था। जबकि पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान बसपा सुप्रीमों ने पूरे प्रदेश में घूम-घूम कर यह घोषणा की थी कि बसपा के सत्ता में आते ही भ्रष्टाचारी जेल में होगे। लेकिन उन्होंने भी सत्ता संभालते ही अपने घोषणा को भूलकर स्वयं ही भ्रष्टाचार के ऐजेण्डे को रफ्तार देते हुए प्रदेश के स्वास्थय, शिक्षा व स्मारकों व अन्य कार्यो के नाम पर बड़े-बड़े घपले -घोटालों को अंजाम देना शुरू कर दिया।
भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि देश में भ्रष्टाचार की वटवृक्ष बनी कांगे्रस की शाखा बनकर सपा-बसपा ने भी भ्रष्टाचार कर जनधन को हानि ही पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसने विपक्षी दल की भूमिका को निभाते हुए समय समय पर सपा-बसपा और कांगे्रस नीत गठबंधन वाली यूपीए सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की है। अब लोकसभा चुनाव को नजदीक आता देखकर सपा-बसपा और कांगे्रस के नेता अपने बयानों में दिखावटी आक्रमकता प्रर्दशित कर राज्य की जनता को दिग्भ्रमित करने का काम कर रहे है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com