भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में अभूतपूर्व बिजली संकट के लिए सपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 मनोज मिश्र ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि प्रदेश में बिजली को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। पूरे प्रदेश में बिजली के इस संकट के लिए सपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि गांवों में मात्र 2 घंटे से लेकर 4 घंटे तक तथा कुछ जगहों को छोड़कर ज्यादातर शहरोें में 10 से 12 घंटे तक ही बिजली की आपूर्ति हो पा रही है। गांव के गांव अंधेरे में डूबे पड़े है। शहरों में व्यवसाय तथा उद्योग धंन्धें बंद होने के कगार पर है। पूरे प्रदेश की सभी व्यवस्था चैपट होती जा रही है। प्रदेश सरकार कानों में तेल डालकर चैन की बंशी बजा रही है तथा सरकार प्रदेश को ’लालटेन युग’ में ले जा रही है।
पार्टी प्रवक्ता डाॅ0 मिश्र ने कहा कि उत्पादन से लेकर वितरण तक अव्यवस्था हावी है। प्रदेश में बिजली का उत्पादन दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है और आपूर्ति में भ्रष्टाचार के कारण प्रदेश बिजली संकट के अभूतपूर्व दौर से गुजर रहा है। इस बिजली संकट के कारण छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पा रहे है, उद्योगों की बंदी का संकट खड़ा हो गया है, किसानों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है और जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। विद्युत सब स्टेशन जनता के गुस्से का निशाना बन रहे है। डाॅ0 मिश्र ने सरकार को चेताते हुए कहा कि इस बिजली संकट के कारण, प्रदेश में कानून व्यवस्था का खतरा उत्पन्न हो सकता है।
डाॅ0 मिश्र ने सपा सरकार से प्रश्न किया कि एक वर्ष के दौरान समय रहते उसने बिजली संकट से निपटने के लिए कोई ठोस और गंभीर उपाय क्यों नहीं किये? बिजली की उपलब्धता बढ़ाने के लिए सरकार ने क्या प्रयास किये? मांग और उपलब्धता के भारी अन्तर को देखते हुए अब सरकार मंहगी बिजली खरीदकर उपभोक्ताआंे को चोट पहंुचायेगी तथा भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। डाॅ0 मिश्र ने याद दिलाया कि पिछले वर्ष सपा सरकार ने प्रदेश की जनता से गांवों में 20 घंटे तथा शहरों में 22 घंटे तक बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने का वादा किया था। ’क्या हुआ तेरा वादा’ की तर्ज पर भाजपा ने सपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश के विकास की चिंता इस सरकार को नहीं है। यह सरकार कुछ ’कास्मेटिक’ परिवर्तन पर भरोसा कर प्रदेश की जनता को दिग्भ्रमित कर रही है।
प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 मिश्र ने कहा कि सरकार शीघ्र ही बिजली संकट से प्रदेश को निजात दिलाये अन्यथा भाजपा कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ जबरदस्त आन्दोलन करेगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com