ऐतिहासिक और सांस्कृति धरोहर के शहर लखनऊ में आज पार्थ इन्फ्राबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड का शानदार लाॅन्चिंग समारोह आयोजित हुआ। इसकी स्थापना लगभग बीस वर्षो से शहरी नियोजन और भवन निर्माण के क्षेत्र में संलग्न दूरदर्शी उद्यमी प्रदीप मिश्रा ने की है। मशहूर शहरी नियोजन परामर्शी कंपनी, मेसर्स आरईपीएल को कामयाबी की ऊँचाई तक पहुँचाने में भी श्री मिश्रा का ही योगदान रहा है। पार्थ का अर्थ होता फोकस (ध्यान केंद्रण) और अपने नाम मे अनुरूप् ही यह कंपनी ग्राहकों को उपेक्षाओं से ज्यादा उन्नत सेवा उपलब्ध कराती है। इस अवसर पर प्रदीप मिश्रा (निदेशक) ने कहा, उत्तर भारत और खासकर उत्तर प्रदेश के निवासियों और व्यावसायियों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने की दूरदर्शिता के साथ पार्थ इन्फ्राबिल्ड प्रावेट लिमिटेड विगत 4 वर्षो के दौरान चार मिलिमयन वर्गफीट के भवन निर्माण में 1,400 करोड़ रूपये निवेश कर चुका है और आगे नोएडा, कानपुर, इलाहाबाद और वाराणसी में भी कदम बढ़ा रहा है। सुभम रस्तोगी निदेशक ने कहा, सुदंर घर की चाहत रखने वाले लोगों के लिए आवासीय भूखंडों की मांग में बेतहाशा वृद्धि हुई है। पार्थ इन्फ्राबिल् ऐसे लोगों के सपनों को साकार करने और समय पर शानदा निर्मित मकानसौंपने के लिए वचनबद्ध है। इससे बाजार में ग्राहकों के बीच अन्य कंपनियों की अपेक्षा हमारी साख में बढ़ोत्तरी होगी। अतुल सक्सेना मुख्य परिचालन अधिकारी ने कहा, हमारा ध्यान ग्राहकों के लिए बेहतर वास्तुशिल्प और निर्माण पर कें्रद्रित है जो पार्थ इन्फ्राब्ल्डि की कामयाबी का मुख्य आधार है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com