दिनंाक-6.04.2013
वरिष्ठ मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव की प्रेस कांफ्रेन्स के मुख्य बिन्दुः-
केन्द्र सरकार के कोयला मंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने शुक्रवार को लखनऊ में प्रदेश सरकार पर फिजूलखर्ची का अनर्गल आरोप लगाया है। उन्हें पहले तथ्यों की जानकारी कर लेनी चाहिए थी। केन्द्र सरकार उत्तर प्रदेश को जो धन मुहैया कराती है वह इसके द्वारा तमाम मदों में वसूले गए करों का अंषदान होता है। उसमें केन्द्र सरकार राज्यों पर कृपा नहीं करती है। यह संविधान के संघीय ढांचे के अंतर्गत राज्यों का हक बनता है। राज्य सरकार जो धन खर्च करती है उसका बाकायदा बजट की मदों में प्राविधान होता है, हिसाब-किताब का आडिट होता है। केन्द्रीय मंत्री फिर कैसे कहते हैं कि उत्तर प्रदेश के विकास के लिए केन्द्र द्वारा मुहैया किए गए धन का अनाप-शनाप खर्च होता है। केन्द्रीय कोयला मंत्री की राजनीतिक और आर्थिक समझ इससे जाहिर होती है कि उन्होने गुजरात के विकास और वहां के बिजनेस कल्चर से सीख लेने की व्यापारी समाज को सीख दी है। गुजरात पहले से उद्यमी राज्य रहा है और वहां सिर्फ बड़े पूंजी घरानों का ही विकास हो रहा है। कैग और तमाम रिपोर्टो से जाहिर होता है कि गुजरात के आर्थिक हालात ठीक नहीं है। गोधराकाण्ड के बाद मुसलमान दस्तकार वहां से पलायन कर गए हैं। श्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने अपने उक्त गैर जिम्मेदाराना बयानों से पद की गरिमा गिराई है। एक केन्द्रीय मंत्री को इतनी समझ होनी चाहिए कि राज्य और केन्द्र के क्या संवैधानिक रिश्ते हैं और उनका निर्वाह कैसे किया जाता है। श्री जायसवाल पर, जो धन के समुचित उपयोग की सलाह देते हैं, खुद कोयला घोटाला के कालेदाग लगे हैं। इस घोटाले की पूरी जांच में वे भी नहीं बचेगें। केन्द्र सरकार के प्रधानमंत्री को श्री जायसवाल जैसे गैर जिम्मेदार मंत्री से तुरन्त इस्तीफा लेना चाहिए नहीं तो उन्हें बर्खास्त कर देना ही उचित होगा। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी अपने कोयला मंत्री के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए जो लोगों को गुजरात कल्चर अपनाने की सीख दे रहा है। मोदी का गुजरात भयंकर नरसंहार देख चुका हैं। आज भी वहां धर्मनिरपेक्षता की धज्जियां उड़ाई जा रही है और मुसलमानों को सांप्रदायिक भेदभाव का षिकार बनाया जा रहा है। कांग्रेस का केन्द्रीय मंत्री ऐसे गुजरात का कल्चर अपनाने को कह रहा हैं। यह घोर आपत्तिजनक है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com