04 अपै्ल, 2013
उत्तर प्रदेश में नाबालिग लडकियों के साथ 18 बलात्कार के तथा 9 सामूहिक बलात्कार के मामलों में अपराधियो को रासुका मे अब तक निरूद्ध किया गया है। इसके अलावा लोक-व्यवस्था को छिन्न-भिन्न करने वाले विभिन्न प्रकार के माफियाओं, साम्प्रदायिक, जघन्य एवं गम्भीर प्रकृति के अपराधों में लिप्त ऐसे 175 अपराधियों विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। इस प्रकार वर्तमान सरकार द्वारा अब 202 अपराधियों के विरूद्ध रासुका मे कार्यवाही की गई है।
प्रमुख सचिव गृह श्री आर0एम0 श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी देते हुए आज यहाॅ बताया कि महिला उत्पीड़न के अपराधों के प्रति गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही की जा रही है। उन्होने बताया कि सहारनपुर, अलीगढ़, बुलन्दशहर अमरोहा, कानपुर देहात व सम्भल मे सामूहिक बलात्कार तथा बाराबंकी, प्रतापगढ़, कानपुर नगर, गोण्डा, चंदौली, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, आगरा जिलों में नाबालिक लड़कियो के साथ हुई बलात्कार की घटनाओं के प्रकरणो मंे राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि शासन द्वारा ऐसे अपराधो को गम्भीरता से लिया गया है तथा तत्परता से कार्यवाही के कड़े निर्देश दिये गये है। उन्होने बताया कि वरिष्ठतम स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा की व्यवस्था की गई है।
Pressnotes home mediacell
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com