भारतीय जनता पार्टी ने गन्ना किसानों के बकाये के भुगतान किये जाने की माॅंग करते हुए कहा कि किसानों के गन्ना बकाये का प्रस्ताव शीघ्र नही किया गया तो पार्टी आन्दोलन करेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मी कान्त बाजपेयी ने कहा कि सपा राज में लगातार किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है।
डा0 बाजपेयी ने कहा कि पश्चिम की 01 (सहारनपुर) मध्य उत्तर प्रदेश की 06 (अमरोहा, आनन्द गोपी, मिलकनारायनपुर, निओली, बदाॅंयू, बिलासपुर) पूर्वी उत्तर प्रदेश की 10 (बस्ती, हाटा, गदौरा, उतरौला, प्रतापपुर, रूदौली, सिसवां बाजार, तुलसीपुर, वाल्टरगंज, रसड़ा) गन्ना मिलों ने किसानों का गन्ना खरीद कर उससे फायदा उठाया और बाद में मिलों को बन्द कर दिया।
उन्होंने बताया कि सहारनपुर में 628.00 लाख, आनन्द गोपी में 640.11 लाख, मिलकनारायनपुर में 4970.00 लाख, नियोली में 2957.47 लाख, बदाॅंयू में 1809.75 लाख, बिलासपुर में 11910.32 लाख, बस्ती में 4852.09 लाख, हाटा में 7631.59 लाख, गदौरा में 3575.15 लाख, उतरौला में 7113.52 लाख, प्रतापपुर में 4148.24 लाख, रूदौली में 4021.11 लाख, सिसवा बाजार में 2656.05 लाख, तुलसीपुर में 2752.29 लाख, वाल्टरगंज में 4003.27 लाख, रसड़ा में 557.13 लाख बकाया है। कुल मिलाकर इन 17 गन्ना मिलों पर किसानों के खून पसीने की कमाई के 53821.76 लाख रूपया बकाया हैं।
डा0 बाजपेयी ने बताया कि 2012-13 के आॅकड़ों के अनुसार कोआपरेटिव एवं अन्य प्राइवेट गन्ना मिलों पर किसानों का 5255.81 करोड़ रूपया बकाया है।
डा0 बाजपेयी ने गन्ना मिल प्रबन्धकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई गन्ना मिलों ने किसानों से निर्धारित रकबे का गन्ना लेने से इन्कार कर दिया है, जिससे किसान अपने गन्ने को खेतों में खड़ा छोड़ने या लोकल क्रेशर को औने-पौने दामों में बेचने को मजबूर है।
डा0 बाजपेयी ने कहा कि प्रदेश सरकार तत्काल किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान, फर्जीवाड़ा करके किसानों का गन्ना लेकर उनका भुगतान किये बगैर भागने वाली मिलों के खिलाफ कार्यवाही, सिंचाई की उचित व्यवस्था, सीजन के दौरान विद्युत आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था करे।
केन्द्र सरकार द्वारा की गई कर्जमाफी की घोषणा को कटघरे में खड़ा करते हुए डा0 बाजपेयी ने कहा कि 2009 में यू0पी0ए0 सरकार ने किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया था, आज उन किसानों के पास आर0सी0 आ रही है, जिससे किसान अपने को ठगा महसूस कर रहा है। डा0 बाजपेयी ने केन्द्र की यू0पी0ए0 सरकार से मांग की कि तत्कालीन घोषणा के अनुसार सभी किसानों के ऋण को अविलम्ब माफ किया जाए।
डा0 बाजपेयी ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुये कहा कि किसान विरोधी इस सरकार ने यदि किसानों की समस्याओं को नजरअन्दाज किया, उनकी जायज मांगों को नही माना तो मिलों का घेराव किया जायेगा, प्रबन्धकों को मिलों में घुसने नही दिया जायेगा और जरूरत पड़ने पर भारतीय जनता पार्टी विधान सभा का घेराव भी करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com