उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में विकास के एजेण्डे के तहत नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण, बहुमुखी विकास के लिए तैयार हैं। विकास की यह तस्वीर 02 अप्रैल को हकीकत में तब्दील होगी, जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री 3337 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शुभारम्भ व शिलान्यास करेंगे। ये विकास परियोजनाएं नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा यमुना एक्सप्रेस-वे के अंतर्गत होंगी। अब तक किसी शहर के एक बड़े विकास पैकेज के अंतर्गत नोएडा के सेक्टर 123 में स्थित 35 एम0एल0डी0 सीवेज ट्रीटमेंट प्लाण्ट (एस0टी0पी0), सीक्वेंशियल बैच रिएक्टर (एसबीआर) की आधुनिक तकनीक पर निर्मित किया गया है। नोएडा के समुचित सीवेज ट्रीटमेंट प्रबन्ध के मद्देनजर इस एस.टी.पी. को पर्याप्त परीक्षण और आई.आई.टी. रुड़की की संस्तुति के आधार पर निर्मित किया गया है। इससे नोएडा के 28 सेक्टरों को लाभ पहुंचेगा और इस शहर के पर्यावरण आई0एस0ओ0 14001ः 2004 मानक को बनाए रखने में मदद मिलेगी। इनके अतिरिक्त मुख्यमंत्री सेक्टर 34 में (रु0 22 करोड़) की लागत के नारी निकेतन भवन, सेक्टर 32,35,39,51 के चैराहों के अण्डरपास (उपमार्ग) (रु0 50 करोड़), सेक्टर 94 और 95 में मास्टर प्लान मार्ग संख्या-3 स्थित अण्डरपासेज (रु0 40 करोड़) की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। नारी निकेतन 5400 वर्गमीटर के भूखण्ड पर निर्मित किया जाएगा, जिसमें अनाथ बच्चों, महिलाओं, अनचाहे बच्चों, निराश्रितों को शरण दी जाएगी। साथ ही, महिलाओं के पुनर्वास के भी प्रयास किए जाएंगे। लगभग 7500 वर्गमीटर की इस पांच मंजिली इमारत में 07-17 वर्ष की 200 बालिकाओं को रखा जाएगा। इस नारी निकेतन में रहने वालों के मार्गदर्शन के लिए काउंसेलिंग रूम, प्रारम्भिक शिक्षा के लिए कक्षाएं, हस्तशिल्प के लिए अल्पकालिक पाठ्यक्रम तथा अन्य व्यावसायिक प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी, ताकि वे जीविका कमाने के काबिल बन सकें। सेक्टर 32,35,39 तथा 51 वाले चैराहे पर निर्मित होने वाले प्रस्तावित अण्डरपास में चार लेन्स होंगी, जिनमें दो मीटर के मीडियन भी होंगे। यह मेट्रो लाइन के समानान्तर निर्मित किया जाएगा। अण्डरपास की स्लैब 46 मीटर चैड़ी होगी, जबकि इसकी लम्बाई 740 मीटर होगी। इस अण्डरपास के दोनों तरफ 07 मीटर चैड़ी स्लिप रोड का निर्माण किया जाएगा। सेक्टर 94, 95 में मास्टर प्लान रोड नं0-03 पर प्रस्तावित चार लेन के अण्डरपास पर किनारे की ओर 07 मीटर की क्लोवर लीफ का निर्माण किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल दिल्ली से सेक्टर 94 आने वाले ट्राफिक द्वारा किया जाएगा।
शहर की बढ़ती हुई मानव तथा वाहन आबादी का संज्ञान लेते हुए नोएडा प्राधिकरण ने पार्किंग की कमी की समस्या को चिन्हित किया है क्योंकि इसके चलते शहर में ट्राफिक जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसीलिए सेक्टर 18 जैसे व्यस्त स्थान पर 250 करोड़ रुपये की लागत से एक मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण की योजना बनाई गई है, जिसका शिलान्यास श्री अखिलेश यादव द्वारा 02 अप्रैल 2013 को किया जाएगा। यह मल्टीलेवल पार्किंग 26840 वर्गमीटर में फैली होगी, जिसमें 3085 कारें खड़ी की जा सकेंगी और इसमें सैकड़ों क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरों (सी0सी0 टीवी) की व्यवस्था की जाएगी। पार्किंग के उपरान्त कार मालिकों को लाने, ले जाने के लिए बैट्री चालित शटल वाहनों का उपयोग किया जाएगा। मुख्यमंत्री 424 करोड़ रुपये की लागत से सेक्टर 39 में बनने वाले जिला अस्पताल जैसी महत्वपूर्ण योजना का भी शिलान्यास करेंगे। श्री अखिलेश यादव प्रदेश के सभी लोगों को गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैय्या कराने के लिए तत्पर हैं। इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए 14000 वर्गमीटर के क्षेत्रफल में इस जिला अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। इस अस्पताल में कुल 200 शैय्याएं होंगी। अस्पताल में तैनात डाॅक्टरों तथा अन्य स्टाफ के लिए आवासीय सुविधाओं का निर्माण इसी अस्पताल के अन्दर किया जाएगा। आधुनिक ट्राॅमा यूनिट, आधुनिक पैथोलाॅजी लैब तथा रेडियोलाॅजिकल यूनिट्स, इन्टेसिव केयर, महिलाओं तथा गर्भवती महिलाओं के लिए 100 आरक्षित शैय्याओं से सुसज्जित यह अस्पताल नोएडा, एन0सी0आर0 तथा आसपास के क्षेत्रों के लिए वरदान साबित होगा।
मुख्यमंत्री 1016 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 400 के0वी0 (सेक्टर 123) तथा 400ध्220 के0वी0 (सेक्टर 148) क्षमता वाले 02 विद्युत सबस्टेशनों की भी आधारशिला रखेंगे। इनके निर्माण से नोएडा निवासियों को आने वाले समय में बहुत राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री 8300 वर्गमीटर क्षेत्र पर सेक्टर 51 नोएडा में निर्मित होने वाले बालिका इण्टर काॅलेज होशियारपुर की नींव भी रखेंगे। शुरुआत में यह भवन दो मंजिला होगा, जबकि भविष्य में इसमें दो और मंजिलों का निर्माण किया जा सकेगा। इस स्कूल में 35 कक्षा कक्ष, भौतिकी, रसायनशास्त्र तथा गणित के लिए विशेष प्रयोग शालाओं, बहुउद्देश्यीय हाॅल तथा एक पुस्तकालय की व्यवस्था होगी। वर्तमान राज्य सरकार बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है, ऐसे में यह विद्यालय बालिका शिक्षा के लिए आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा। पिछले वर्ष राज्य सरकार ने ग्रेटर नोएडा में 500 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले एक चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना का निर्णय लिया था। श्री अखिलेश यादव इसकी आधारशिला भी रखेंगे। यहां आने वाले सभी रोगियों को 01 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस के भुगतान पर निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मिलेगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस हेतु आवश्यक 56.50 एकड़ जमीन पहले ही मुहैय्या करा दी है। विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे एम0बी0बी0एस0, एम0डी0, एम0एस0, डी0एम0 तथा एम0एच0 पाठ्यक्रमों में लगभग 100 छात्रों को प्रत्येक वर्ष प्रवेश मिलेगा। इस विश्वविद्यालय का शिक्षा सत्र अगस्त, 2013 से शुरू होना प्रस्तावित है। ग्रेटर नोएडा में 300 करोड़ रुपये की लागत से एक एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लाॅक का निर्माण कराया जाएगा, जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे। आधुनिक तकनीकी से सुसज्जित यह भवन 22800 वर्गमीटर के क्षेत्र में फैला होगा। इसके निर्माण में तीन वर्ष का समय लगेगा। इसमें 21 मंजिल, 04 मंजिल तथा 17 मंजिल की टाॅवर्स होंगी। गे्रटर नोएडा प्राधिकरण सेक्टर 10 तथा एमवाईयू 2 (डलन 2) में ग्राउण्ड़3 फार्मेट में 7200 अफोर्डेबिल फ्लैट्स् का निर्माण करेगा, जिनका क्षेत्रफल प्रति यूनिट
29.76 वर्गमीटर होगा। मुख्यमंत्री सेक्टर 18 में निर्मित होने वाले ऐसे ही 4425 मकानों की आधारशिला भी रखेंगे। इन मकानों का मूल्य 7.75 लाख रुपये से 7.22 लाख रुपये के मध्य होगा। यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 17 ‘ए‘ में 10 करोड़ रुपये की लागत से 33 के0वी0 के विद्युत सबस्टेशन का निर्माण किया जाएगा। एक डबल सर्किट लाइन का निर्माण भी किया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com