भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि समाजवादी पार्टी और कांगे्रस के नेता एक दूसरे के खिलाफ खोखली बयानबाजी कर रहे है। पार्टी की राज्य ईकाई के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह को यदि लगता हे कि केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा किसी गैर कानूनी गतिविधि में लिप्त है तो फिर राज्य सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नही करती? उन्होंने कहा गांधी और लोहिया के अनुयायी बन प्रदेश में राजनीत कर रहे नेताओं के बयानों ने राजनीतिक मर्यादाओं को चोट पहुंचाई है।
श्री पाठक ने राजनीति में भाषा के गिरते स्तर पर चिन्ता जाहिर करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार में इस्पात जैसे बड़े मत्रालय के मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा अपने पुराने मित्र और समाजवादी साथी सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर आतंकियों से रिश्ते होने का आरोप लगाते है, समर्थन के बदले कमीशन लिये जाने की चर्चा करते है। बेनी के इन बयानों पर सपाईयों ने सड़क से लेकर संसद तक बवाल किया और समर्थन वापसी की धमकी तक दे डाली, लेकिन कुछ ही घण्टों में सपा मुखिया के सुर बदल गये। बेनी प्रसाद ने फिर अपने पुराने मित्र पर अल्पसंख्यकों के साथ धोखा करने सहित अन्य आरोप लगाये। बेनी के आरोपों को जवाब देते हुए सपा नेताओं ने उनको मानसिक रूप से दिवालिया तक करार देते हुए उनकी बर्खस्तगी की मांग की। सपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री शिवपाल यादव एक कदम और बढ़ते हुए केन्द्रीय मंत्री को चरसी और अफीम का तस्कर तक करार दे दिया।
श्री पाठक ने प्रश्न किया कि यह किस प्रकार की राजनीति है। उन्होंने कहा कि महात्मा गाँधी के सिद्धांतो पर चलने का दावा करने वाली कांग्रेस और लोहिया का नाम लेकर राजनीति करने वाली सपा आखिर इस प्रकार की बयानबाजी करके क्या संदेश देना चाहते है? उन्होंने प्रश्न किया कि क्या यही गांधी और लोहिया के सिद्धांत है। उन्होने आरोप लगाया कि घटीया बयान बाजी कर दोनों ही पार्टिया सतही राजनीति कर रही है। लगातार जिस तरह की सतही बयानबाजी हो रही है उससे स्पष्ट है कि दोनों ही पार्टियो असल मुद्दो से जनता को गुमराह करने की साजिश करने में लगी है। दिल्ली में दोस्ती और उत्तर प्रदेश में नूराकुश्ती का मंचन हो रहा है।
उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव वरिष्ठ काबिना मंत्री है, उनके कथन की गंभीरता है। इसलिए बेहतर है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने वरिष्ठ काबीना मंत्री के कथन के दृष्टिगत कार्यवाही कराये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com