२९ मार्च । जनपद मुख्यालय के कुछ प्रमुख स्थानो पर आवारा पशुओ का भारी जमावडा देखा जा सकता है यही नही आवागमन मे बाधा के साथ राहगीरो को होती है भारी दिक्कत पालिका प्रशासन जहमत मोल नही लेना चाहता है ।
अपने फायदे के काम के लिए तो शायद सब सोचते है किन्तु आम जनमानस के लिए कौन क्या कर रहा है बात है नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर मे घूम रहे आवारा पशुओ की व्यवस्था की शहर के प्रमुख स्थानो सब्जी मण्डी, तिकोनिया पार्क, दीवानी चैराहा, पंचरास्ता, लाल डिग्गी, दरियापुर चैराहा आदि ऐसे प्रमुख स्थल है जहॉ पर भारी भीड़ भाड़ के साथ लोगों का आवागमन लगा रहता है।
ये आवारा पशु आने जाने वाले यात्रियो के लिए सरदर्द बन गये है सबसे मजेदार बात तो यह है कि ये आवारा पशु पशुपालको के है जो दूध का व्यापार कर रहे है दिन भर आवारा की तरह घूमने वाली ये गाये व भैसे शाम को मालिक के पास पहुॅच जाती है और दूध देकर बाजार मे वापस आ जाती है ।
बाजार मे आवारा पशुओ का जमावडा यही नही शहर के गभडिया पर बने ओवर ब्र्रिज पर दर्जनो से अधिक पशु रास्ते मे बैठे देखे जा सकते है जिससे बडे बडे वाहनो को आने जाने मे बडी कठिनाई होती है कई पशु बडे वाहनो की चपेट मे आ जाने से चोटहिल भी हो गये है ।
नगर वासियो ने पालिका प्रशासन द्वारा कठोर कदम उठाये जाने की मांग की है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com