विगत दिनों प्रतापगढ़ के कुण्डा में हुई सीओ जियाउल हक की हत्या एवं प्रदेश में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था के विरोध में अ0भा0 युवा कंाग्रेस के सचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 श्री महेश मोरदिया व युवा कांग्रेस पूर्वी जोन के अध्यक्ष श्री मकसूद खान के नेतृत्व में इलाहाबाद के आनन्दभवन से आरंभ होकर पदयात्रा ‘‘इन्साफ यात्रा’’ आज युवा कांग्रेस मुख्यालय लखनऊ पहुंची। रास्ते में सदर पेट्रोल पम्प पर पदयात्रा का स्वागत युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्री अमित श्रीवास्तव‘त्यागी’, वर्तमान लोकसभा उपाध्यक्ष श्री नकुल सक्सेना, पूर्व वि0स0 अध्यक्ष श्री दिनेश सिंह, वि0स0 अध्यक्ष पश्चिम श्री अरविंद कुमार एवं वि0स0 अध्यक्ष पूर्वी श्री प्रवीन सिन्हा, श्री इमरान खान, श्री एस.एम. इदरीश, श्री दानिश, श्री गौरव तिवारी, मो0 सईद, मो0 अकील, संतोष मिश्र आदि के नेतृत्व में युवा कंाग्रेसजनों द्वारा स्वागत किया गया। इसके उपरान्त लालबहादुर शास्त्री मार्ग पर प्रतापगढ़ लोकसभा अध्यक्ष श्री नीरज तिवारी, राबर्टसगंज लोकसभा अध्यक्ष श्री कनिष्क श्रीवास्तव, इलाहाबाद लोकसभा अध्यक्ष श्री बाबा तिवारी, संतकबीरनगर लोकसभा अध्यक्ष श्री अखंड बहादुर पाल के नेतृत्व में स्वागत किया गया। पदयात्रा के प्रदेश युवा कंाग्रेस मुख्यालय पहुंचने के पूर्व प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय पर श्री रमेश श्रीवास्तव एवं श्री योगेश दीक्षित द्वारा स्वागत किया गया एवं युवा कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने पर श्री अंकित परिहार मध्य जोन के अध्यक्ष के नेतृत्व में, डा0 उमाशंकर पाण्डेय, श्री राहुल त्रिपाठी, श्री अभिषेक पटेल, श्री इमरान अली, श्री एजाज अहमद, श्रीमती प्रतिभा अटल पाल, श्री कुमार वैभाव, श्री शेषनाथ सिंह एवं सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के नेतृत्व में जबर्दस्त स्वागत किया गया।
इसके उपरान्त युवा कांग्रेस मुख्यालय पर एकत्र सैंकड़ों की संख्या में युवा इंकाइयों को विधायक श्री ललितेश त्रिपाठी, श्री अजय कुमार सिंह लल्लू, श्री मधुकर पाण्डेय, श्री सियाराम पाठक आदि वरिष्ठ युवा नेताओं ने सम्बोधित किया। तदुपरान्त भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव श्री महेश मोरदिया के नेतृत्व में हजारों की तादात में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में युवा कांग्रेस ध्वज, मांगपत्र लेकर विधानसभा की ओर कूच किया जहां रास्ते में भारी बैरीकेडिंग के चलते लालबहादुर शास्त्री मार्ग(एनेक्सी मोड़) पर मौजूद पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। जिससे कार्यकर्ताओं एवं पुलिस के बीच धक्कामुक्की हुई तथा पुलिस ने बर्बर लाठीचार्ज किया। जिसमें तमाम युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चोटें लगीं। जिसमें प्रमुख रूप से सर्वश्री अरशद खान, अवनीश पाल, नीलेश त्रिपाठी, कृपाशंकर यादव, सियाराम पाठक, राघवेन्द्र चैबे, श्री आनन्द प्रताप सिंह, श्री सुनील वर्मा, कलीम खान, मतीन खान, अजय यादव, विकास सिंह, दीपक डब्लू, तुफैल खान, खुर्शीद खान, गरूण पाण्डेय एवं विधायक श्री अजय सिंह लल्लू भी घायल हुए।
यह जानकारी देते हुए उ0प्र0 युवा कांग्रेस पूर्वी जोन के अध्यक्ष मकसूद खान ने बताया कि इसके उपरान्त भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री महेश मोरदिया, कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, विधायक श्री अजय सिंह लल्लू, श्री ललितेशपति त्रिपाठी, श्री रमेश श्रीवास्तव, श्री योगेश दीक्षित, श्री मकसूद खान, श्री अंकित परिहार द्वारा महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा गया।
पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे श्री महेश मोरदिया एवं पूर्वी जोन के अध्यक्ष श्री मकसूद खान ने बताया कि पदयात्रा दिनांक 12मार्च को आनन्दभवन इलाहाबाद से प्रारम्भ होकर हथिगहां, दिनांक 13मार्च को लालगोपालगंज, 14 मार्च को कुण्डा, 15 मार्च को आलापुर, 16मार्च को जगतपुर, 17मार्च को रायबरेली, 18 मार्च को कुन्दनगंज, 19मार्च को निगोहां, 20 मार्च को मोहनलालगंज, लखनऊ पहुंची। पदयात्रा में प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस के श्री केशवचंद, श्री हरिश्चन्द्र, श्री प्रतुल, श्री शमशाद खान, श्री नीलेश त्रिपाठी, श्री राजकुमार पासवान, श्री समीउद्दीन, श्री गरूण पाण्डेय, श्री इरशाद उल्ला, श्री शहजाद अंसारी, श्री रत्नेश पाण्डेय, अरशद खान, अब्दुल माजिद नोमानी आदि सैंकड़ों युवा इंकाई शामिल रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com