वरिष्ठ आर0टी0आई0 कार्यकर्ता एवं अखिल भारतीय विकास कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चै0 सत्य प्रकाश आर्य ने जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत उत्तर प्रदेश सरकार से जन सामान्य एवं सरकार से जुड़े गम्भीर मुद्दों पर जानकारी चाही है।
श्री आर्य ने मुख्य सचिव से जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत जानना चाहा है कि कुम्भ मेले पर उ0प्र0सरकार का कितना धन किस मद में खर्च हुआ यदि कुम्भ मेले की व्यवस्था कम्पनियों/ठेकेदारों के द्वारा सरकार ने करायी है तो सभी कम्पनियों/ठेकेदारों के नाम, किस कम्पनी/ठेकेदार को किस कार्य के लिए कितने धन का ठेका दिया गया। ठेका देने की प्रक्रिया क्या थी? तथा उ0प्र0सरकार ने कुम्भ मेले के प्रचार-प्रसार का कार्य कैसे किया? क्या किसी कम्पनी को प्रचार-प्रसार का ठेका दिया गया है यदि हां तो उसका पूर्ण विवरण। श्री आर्या ने यह भी जानना चाहा है उ0प्र0की वर्तमान सरकार ने अल्पसंख्यक कल्याण के लिए क्या योजनायें प्रारम्भ की हैं तथा इन योजनाओं के लिए कितना धन आवंटित किया है?
उ0प्र0 में अल्पसंख्यक समाज की सुरक्षा, शिक्षा, व्यवसाय, रोजगार की क्या स्थिति है? उ0प्र0 सरकार ने 01 जनवरी 2001 से 31 दिसम्बर 2012 तक अल्पसंख्यक कल्याण की कितनी योजनाओं के लिए कितना धन आवंटित किया है? घोषित योजनाओं की वास्तविक स्थित वर्तमान समय में क्या है? यही नहीं श्री आर्या ने उ0प्र0में वर्तमान में समाजवादी पार्टी की सरकार में कहां-कहां कब दंगे हुये उनमें कितनी जन-धन की हानि हुयी तथा कहां-कहां कौन धार्मिक स्थल क्षतिग्रस्त हुये? पूर्ण विवरण।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com