समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा पूरी तरह अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। श्री मुलायम सिंह यादव जैसे वरिष्ठ समाजवादी और राष्ट्रीय स्तर के सम्मानित नेता पर गंदे आरोप लगाकर उन्होने खुद को ही लांछित किया है। ऐसे गिरे चरित्र के व्यक्ति को केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में बने रहने देना लोकतांत्रिक व्यवस्था का अपमान है। राष्ट्रपति महोदय को इसलिए बेनी प्रसाद वर्मा को तत्काल मंत्री पद से बर्खास्त कर देना चाहिए। इसमें जितनी देर होगी लोक मर्यादा का उतना ही क्षरण होगा। बेनी वर्मा का आचरण घोर निन्दनीय है।
बेनी का कल का संसद में प्रदर्शन भी अभद्रता की पराकाष्ठा थी। अपने किए पर पछतावा करने के बजाय वे बराबर अपने आरोप दुहराते रहे। इससे जाहिर होता है कि वे आर0एस0एस0 की तरह मुसलमानो से घृणा करते हैं और नरेन्द्र मोदी लाइन अख्तियार कर राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को तार-तार देखना चाहते हैं। वे सामाजिक तानाबाना को तोड़ने वालों के संरक्षक बन रहे हैं।
कांग्रेस के संसदीय कार्यमंत्री श्री कमलनाथ और कांग्रेस महासचिव श्री जनार्दन द्विवेदी को बेनी के दुराचरण के कारण उनकी सार्वजनिक रूप से भत्र्सना करनी पड़ी है। जिस मंत्री की बात को उसकी सरकार और सहयेागी अनुचित और अमर्यादित मानें तथा उसके लिए खेद प्रकट करें उस मंत्री के लिए चुल्लू भर पानी ही काफी होना चाहिए। पर बेनी जैसे व्यक्ति से अनुशासन, संयम और भद्र आचरण की आशा करना ही व्यर्थ हैं। उन्हें लोक लाज नहीं आती हैं। वे खुद तो बदनाम होते ही हैं जिस सरकार और दल में रहते हैं उसको भी अपनी गंदगी में लपेट लेते हैं।
श्री मुलायम सिंह यादव ने पिछले पांच दशकों की राजनीति में उत्तर प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर अल्पसंख्यको का विश्वास और सम्मान प्राप्त किया हैं। जब कभी मुस्लिम समाज पर मुसीबत आई श्री यादव ही उनके लिए संघर्ष करते नजर आए हैं। श्री मुलायम सिंह यादव पर मुसलमानों का पूरा भरोसा हैं। बेनी वर्मा को मुसलमान आतंकवादी लगते हैं और इसीलिए वे श्री यादव को उनका संरक्षक बताकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इसका उल्टा असर ही होगा क्योंकि पूरे देश के मुसलमान अब कांग्रेस मंत्रिमण्डल के इस मंत्री की साजिश से वाकिफ हो गए हैं। देश के मुसलमान नौजवानों को बदनाम करने का काम करनेवालों का इरादा इस देश की गंगा-जमुनी तहजीब को नष्ट करना और विभाजनकारी ताकतों को बढ़ावा देना है। बेनी वर्मा उनका ही नेतृत्व कर रहे हैं।
देश की जनता और विश्ेाषकर उत्तर प्रदेश के लोग भली भांति जानते है कि बेनी वर्मा का राजनीतिक कद क्या है। श्री मुलायम सिंह यादव ही उन्हें गांव से उठाकर प्रदेश की राजनीति में लाए थे। बेनी वर्मा जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करने का घृणित काम करते हैं। उन्हें इसकी सजा भुगतनी होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com