भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा सम्पन्न कराई जा रही बोर्ड की परिक्षाओं में खुलेआम हो रही नकल पर तीखा विरोध व्यक्त किया हैं। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने कहा कि सपा सरकार प्रदेश में खुलेआम हो रही नकल को नजरअंदाज कर रही है। माध्यमिक बोर्ड की परीक्षाओं को मजाक बनाया जा रहा है। हजारों की संख्या में छात्र परीक्षाऐं छोड़ रहे है। ठेके पर नकल हो रही है तथा शिक्षा अधिकारी इस नकल को सरंक्षण दे रहे है। परीक्षा के प्रश्न पत्र चोरी हो रहे है और परीक्षा व्यवस्थापक को परीक्षा को तिथि की जानकारी न होना बोर्ड की परीक्षाओं के प्रति उदासीनता, निष्क्रियता तथा शुचिता भंग होने का स्पष्ट प्रमाण है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मिश्र ने बताया कि सपा सरकार प्रदेश की शिक्षा के प्रति उदासीन है तथा छात्रों के भविष्य की चिन्ता उन्होंने भगवान भरोसे छोड़ दी है। एडमीशन से लेकर परीक्षा परिणाम तक रूपयों का खेल शिक्षा माफियाओं द्वारा खेला जा रहा है। नकल को सरकार का मौन संरक्षण देने जैसा लग रहा है। शिक्षा माफियाओं द्वारा एक छात्र का कई जगह रजिस्ट्रेशन कराया जाता है फिर सुविधानुसार उनका परीक्षा केन्द्र तय कराकर रूपये लेकर परीक्षाएंे दिलवाई जाती है। डा0 मिश्र ने व्यंगात्मक लहजे में कहा कि दूसरे प्रदेश के छात्र उत्तर प्रदेश में परीक्षा दे रहे है , इसके पीछे क्या शिक्षा की गुणवत्ता है ? एक कमाण्डों की हत्या तथा कई जगह कालेजों पर अराजकता शिक्षा की बदनुमा तस्वीर प्रदेश की जनता के समक्ष प्रस्तुत कर रही है और प्रदेश सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
डा0 मिश्र ने बताया कि सदन में सपा सरकार ने नकल करने या कराये जाने पर अनभिज्ञता व्यक्त की है जो सरकार की अक्षमता का पैमाना है। प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है कि खुलेआम नकल हो रही है। शिक्षा माफिया हावी है तथा सरकार उनके समक्ष नतमस्तक है। इस सरकार में प्रदेश की शिक्षाका कबाड़ा हो गया है तथा सरकार शुतरमुर्गी रवैया अपना रही है। डा0 मिश्र ने कहा कि प्रदेश के भविष्य के लिए साफ सुथरी परीक्षाऐं कराना सरकार की जिम्मेदारी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com