जूनियर हाईस्कूल दूबेपुर प्रांगण मे आयोजित वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि सपा लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद ने कहा कि ग्रामीणांचलो मे बच्चो को संस्कार युक्त शिक्षा देने मे यह विद्यालय मील का पत्थर बनेगा । उन्होने शिक्षा क्षेत्र मे बालिकाओं की शिक्षा को बढावा देने वाली राज्य सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि आज बालिकाएं कही भी पीछे नही है ।
एक समय मे सुलतानपुर मे डी०एम०, एस०पी० जिला न्यायाधीश ए०आर०टी०ओ० जैसे महत्वपूर्ण पदो पर महिलाएं ही रही है । कार्यव्रहृम को दूबेपुर के जे०ई०एम०आई सुधिराम वर्मा, मंत्री प्रतिनिधि माता प्रसाद प्रजापति ने सम्बोधित किया । बच्चो ने देश गीत भांगडा, डाडिया, नाटक, हास्य व्यंग कार्यव्रहृमो की प्रस्तुति से लोगो को आकर्षित किया । कार्यव्रहृम का संचालन प्रबन्धक राम किशोर प्रजापति ने किया । कार्यव्रहृम मे सत्य प्रकाश गुप्ता, आर०के०मौर्य, नमोनारायण चैबे, आदि मौजूद रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com