राष्ट्रीय लोकदल के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेष अध्यक्ष राममेहर ंिसंह ने सरकार को किसान विरोधी बताते हुये कहा कि सरकार किसानों के सब्जबाग दिखाकर वोट तो ले लिया लेकिन किसान की कर्जमाफी व गन्ना मूल्य के भुगतान की मांगों को लेकर झुनझुना पकड़ा दिया।
श्री सिंह ने बताया कि प्रदेष के गन्ना किसानों का लगभग 4500 करोड़ रूपये बकाया है। सरकार ने किसानों से वादा किया था कि सत्ता में आते ही मिल मालिकों से गन्ना मूल्य के बकाये धन का भुगतान कर देंगे लेकिन अभी तक भुगतान नहीं कराया जिससे किसानों भारी असंतोष व्याप्त है।
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष प्रवक्ता प्रो0 के0के0 त्रिपाठी बताया कि अगले माह में प्रदेष मुख्यालय में किसान प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित कर किसानों की समस्याओं व गन्ना के बकाया भुगतान को लेकर भावी रणनीति की रूपरेखा तय की जायेगी। सरकार ने यदि किसानों के गन्ना पेराई व बकाया भुगतान नहीं कराया तो राष्ट्रीय लोकदल किसान प्रकोष्ठ पूरे सूबे में किसानों को लामबंद करके सड़क पर संघर्ष करने के लिए बाध्य होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com