१८ मार्च । अन्र्तराष्ट्रीय महिला सप्ताह के अन्र्तगत बेबी किन्डर गाड्रेन स्कूल वैष्णव नगर मे निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पचास छात्राओं ने भाग लिया प्रधानाचार्या ने कहा कि महिलायें ही देश का विकास कर सकती है इसलिए हर महिला को शिक्षित होना चाहिए । बिना शिक्षा के जीवन अधूरा है ।
अन्र्तराष्ट्रीय महिला सप्ताह मे अपना विचार प्रकट करते हुए विद्यालय प्रबन्धक जितेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि यह आयोजन प्रताप सेवा समिति के द्वारा किया जा रहा है जो सराहनीय है तथा उत्त्तर प्रदेश राज्य समाज कल्याण बोर्ड को ऐसे कार्यव्रहृमो को और कराना चाहिए । सरिता यादव परामर्श दात्री ने आयोजन की आवश्यकता पर बल डाला । प्रियंका सिंह ने महिलाओं के अधिकारो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब तक महिलाएं सजग नही होगी उनको शोषण होता रहेगा ।
भारत सरकार व उ०प्र० सरकार महिलाओं के हित मे कई कार्यव्रहृम चला रही है उन योजनाओं का हमें लाभ लेना चाहिए । सीमा ने कहा कि हमारे आस पास या घर में किसी प्रकार की हिंसा हो रही है तब परिवार परामर्श केन्द्र को सूचना अवश्य दे जिससे हिंसा से बचाव किया जा सके । गोष्ठी को सीमा श्रीवास्तव, पायल, प्रेमलता आदि ने सम्बोधित किया । समूह प्रेरणागीत के साथ कार्यव्रहृम का समापन हुआ । कानून व अधिकारो से सम्बन्धित हैण्डबिल का वितरण किया गया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com