उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 18 मार्च, 2013 को शास्त्री भवन, लखनऊ में आयोजित बैठक में गृह विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुलिस विभाग को अपनी कार्यप्रणाली सुधारने तथा अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घटनाओं की सूचना मिलने पर पुलिस को तत्काल सक्रिय होने तथा मौके पर शीघ्र पहुंचने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि समय रहते उचित कार्रवाई करने से घटनाओं को गम्भीर होने से रोका जा सकता है।
मुख्यमंत्री आज शास्त्री भवन में गृह विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता की धारणा बदलने एवं विश्वास कायम करने के लिए पुलिस को अपने निचले स्तर के कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि थाने एवं चैकी स्तर पर गलत छवि वाले कर्मियों को चिन्हित कर उन पर निगाह रखी जाए और आवश्यकतानुसार कठोर कार्रवाई भी की जाए। उन्होंने कहा कि कोई घटना घटित होने पर मीडिया को तत्काल इसके संबंध में तथ्यात्मक जानकारी दी जाए। उन्होंने अफवाह फैलाने वालों तथा आपराधिक लोगों के विरूद्ध कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं।
श्री यादव ने थानों की कार्यप्रणाली में तत्काल सुधार लाने का निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस विभाग को आवश्यकतानुसार आधुनिक संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने पुलिस की गतिशीलता बढ़ाने के लिए वाहनों की व्यवस्था तथा आवश्यकतानुसार सी.सी. टीवी, आधुनिक कंट्रोल रूम, फाॅरेंसिक लैब, नाॅन लीथल वेपन इत्यादि की क्रमशः उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि विमेन पावर लाइन-1090 की तरह ही पुलिस को अपने अन्य कार्यों में तकनीक के प्रयोग को बढ़ावा देने तथा रिस्पाॅंन्स टाइम न्यूनतम करने से विभाग की छवि में सुधार आएगा। उन्होंने पुलिस विभाग में कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर तथा महिला कांस्टेबल की समयबद्ध भर्ती प्रारम्भ करने के निर्देश देते हुए इन सभी कार्मिकों के लिए शीघ्र प्रशिक्षण नीति तैयार करने की अपेक्षा भी की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के समक्ष एडीजी कानून व्यवस्था अरुण कुमार ने एक प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया, जिसमें पुलिस एवं पीएसी के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में मुख्य सचिव जावेद उस्मानी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री राकेश गर्ग, प्रमुख सचिव गृह आर.एम. श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव वित्त आनन्द मिश्रा, पुलिस महानिदेशक
ए.सी. शर्मा, सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती अनीता सिंह, आलोक कुमार, शम्भू सिंह यादव एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com