१७ मार्च । नगर के खुर्शीद क्लब मैदान मे चल रही १० दिवसीय गांधी शिल्प बाजार मे महिलाओं और आम जन के आर्कषण का केन्द्र बन रही है ।
बताते चले कि जनपद के खुर्शीद क्लब मे पी०आई० ग्रामोद्योग सोसाईटी के द्वारा गांधी हस्त शिल्प बाजार मे देश के कोने कोने से आये शिल्पियों ने अपने खाशकर महिलाओ, छात्राओं का मनमोह लिया है । प्रर्दशनी मे सबसे सस्ता सबसे अच्छा उत्पाद सर्व सुलभ पाकर छात्राओं व कला प्रेमियों मे आश्चर्य व्याप्त हो गया है ।
वैसे भी होली पर्व नजदीक होने के चलते तमाम गृह उपयोगी वस्तुओं को इस मंहगाई और बाजार बाद के चलते आम मध्यम वर्ग के हाथ रुक से गये थे लेकिन हस्त शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन कर जनता को सस्ती और कलात्मक वस्तुएं एक ही स्थान पर सर्व सुलभ करा दी गई ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com