सुलतानपुर - व्यसनों में सलंग्न होकर दिशा हीन हो रही युवा पीढ़ी को सही दिशा देने के लिए शान्ति कुंज हरिद्वार की ओर से गायत्री शक्ति पीठ पर तीन दिवसीय युवा चेतना शिविर का शुभारंभ हुआ।
इतिहास साक्षी है युवाओं के योगदान का विषय को केंद्रित कर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से युवाओं को शान्तिकुंज के साधक जमुनारानी अग्रवाल ने व्यवसनों में न भटकने शहीदों के स्वपनों का भारत निर्माण की परामर्श देते हुए उन्हें युवाओं का युग धर्म और आध्यात्म जीवन में अति आवश्यक है, तथा अभी नहीं तो कभी नहीं का मिशन ने नारा याद दिलाया। श्रीमती जमुनारानी अग्रवाल ने कहा कि आज युवा पीढ़ी पश्चात्य संस्कृति की चकाचौंध में भटक कर तमाम व्यवसनों में संलग्न हो गई जिससे वह दिशाहीन हो रही है। युवा पीढ़ी का इतिहास में योगदान ही भारत के अस्तित्व को अभी तक कायम किये हुए है। युवा पीढ़ी के जीवन में परिवर्तन का एक मात्र साधन आध्यात्म ही है।
कार्यक्रम में शिविर प्रभारी प्रभाकर सक्सेना ने बताया कि शिविर में युवाओं से एक व्यवसन छोड़ने का संकल्प लिया जायेगा। कार्यक्रम में योगदान देने वालों में गौरव पाण्डेय, राकेश सिंह, पीयूष, सरजू आदि समाज सेवक मौजूद रहें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com