१५ मार्च । जनपद मे शुव्रहृवार का दिन सपा सरकार की उपलब्धियों के बखान में बीत गया मगर जनता मे इस वर्थडे का जोश दूर दूर तक नही दिखाई दिया ।
सरकार जनता की, जनप्रतिनिधि जनता के, मगर जनता ने नही दिखाया कोई उत्साह पांच पांच माननीय मिलकर भी कार्यव्रहृम स्थल को नही भर पाये माननीयों, नेताओं ने मात्र अपने कार्यकर्ताओं को ही अपनी सरकार की उपलब्धि गिनाई वो भी कार्यव्रहृम के मंच से न जनता सुन रही थी न जनता को अपने जिले के माननीयों ने कोई उपलब्धि ही बीते एक वर्ष मे दी है, सिवाय इसके कि चन्द लोग वेरोजगारी भत्ता पाये, कुछ माननीयो के खास अन्य योजनाएं पाये ।
शायद यही कारण था कि आम जनता इस कार्यव्रहृम से दूर नजर आयी स्थानीय माननीयों ने बीते १ वर्ष मे अपने अपनो के लिए पदो का, लाल बत्त्तियों को पाने के प्रयास मे ही पूरा समय गुजार दिया । इस बीच बेलगाम हो चुके अधिकारी और अपराधी जनता को हर स्तर पर बेहाल करते रहे शायद ही कोई वर्ग ऐसा रहा होगा जिसने निरंकुश नौकर शाही व पुलिस की मनमानी से त्राहि न बोल दिया हो ।
हैरत है कि आज सत्त्ता की वर्षगांठ पर लम्बे चैडे भाषण देने वाले माननीयों और नेताओं को भी बीते एक वर्ष मे जाने कितनी बार इन अधिकारियों की बेरुखी न झेलनी पडी हो कोई असलहे के लाईसेंस के लिए रोया कोई दरोगा को हटवाने के लिए ।
हां इतना जरुर है कि आज सभी सपा नेता एक मंच पर बैठकर अखिलेश यादव के नाम की उपलब्धि ही गिना पाये वर्ना आज के दिन न कहने के कुछ मिलता न सुनने वाला कार्यकर्ताओं की जमात ही दिखती । बीते वर्ष में यहां के जनप्रतिनिधि, पत्रकार आम जनता सभी पुलिस और अपराधियोें का कोप भाजक बनती रही मगर इनकी न तो नेतृत्व ने सुनी न शासन ने ।
पूरे जिले मे बसपा शासन के समय वाला नजारा ही चारो तरफ दिखा बल्की उस शासन मे तो आलाधिकारियों को थोडा भय था मगर अब तो पूरी नौकरशाही ही निरंकुश और बेलगाम हो चली है । आज जनता की सुनवाई व फरियाद सुनाने पर आलाधिकारी आम जनता व मीडिया कर्रि्मयों को अपराधी समझ पीट रहे है, वो भी इसौली विधायक के सामने। सोचा जा सकता है जनता का क्या हाल है ।
बखान चाहे जो करे मगर जनता आज भी बीते पांच वर्षो की भांति त्राहि माम कर रही है न बिजली, न पानी, न कानून व्यवस्था न सुनवाई हां सपा नेताओं को व्यक्तिगत उपलब्धि तो लगातार प्राप्त होती जा रही है । मगर जनता के हाथ आज भी खाली है आज के कार्यव्रहृम मे जिले के सपा जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव, राम सहाय यादव, अशोक सिंह विसेन, हाजी हारुन, परमात्मा यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव, लम्भुआ विधायक सन्तोष पाण्डेय, पूर्व विधायक अनिल पाण्डेय, सुलतानपुर विधायक अनूप सण्डा, महिला आयोग की उपाध्यक्ष डा० सुरभि शुक्ला, कादीपुर विधायक रामचन्द्र चैधरी, जयसिंहपुर विधायक अरुण वर्मा, इसौली विधायक अबरार अहमद, पूर्व एम०एल०सी०शैलेन्द्र सिंह, लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद, हैदर हुसैन, सत्यनारायण रावत समेत तमाम सपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com