समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव ने अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बड़ी बेवाकी के साथ अपनी कामयाबी और खामियों को सामने रखा। उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास का स्थायी विकास परक माॅडल बना रही है। जिसके कारण आने वाले दिनों में प्रदेश की सूरत और सीरत बदल जायेगी। श्री यादव ने कहा कि उन्होंने अपनी सरकार के माध्यम से जो भी नीतियाॅ बनाई है। वे नीतियाॅ स्थायी विकास का रास्ता खोलती है। पूर्ववर्ती सरकार के समय में व्याप्त बन्धन और डर को इंगित करते हुये कहा कि 6 मार्च को बहुमत मिलने के साथ ही प्रदेश की जनता को स्वतंत्रता एवं खुलापन का जो नया अनुभव हुआ है उस अनुभव को अनबरत जारी रखते हुये पार्टी द्वारा चुनाव के पूर्व घोषणा पत्र में लिखी गयी बातों को पूर्ण करने के साथ-साथ प्रदेश को नई ऊचाई देने के लिये नई उद्योगनीति गन्ना किसानों के लिये गन्ना मूल्य में वृद्धि,कन्या विद्या धन, बेरोजगारी भत्ता, लेपटाप वितरण के साथ-साथ 108 योजनाओं ने कमाल किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वादों को पूरा किए जाने के कारण जनता का लोकतंत्र के प्रति विश्वास और अधिक बढ़ा है। उन्होंने भारी समर्थन देकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए राज्य की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सरकार की नीतियों तथा कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मीडिया को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने हर वर्ग के लोगों को साथ में लेकर चलने का प्रयास किया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कार्यप्रणाली की वजह से गत एक वर्ष में कई विशिष्ट जनों एवं उद्योगपतियों का प्रदेश में आगमन हुआ। भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी, विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष डाॅ0 जिम यांग किम, श्री बिल गेट्स और उनकी पत्नी श्रीमती मेलिण्डा गेट्स के अलावा कई देशों के राजदूतों ने प्रदेश का भ्रमण किया। इनके अलावा आगरा में आयोजित पार्टनरशिप समिट-2013 तथा लखनऊ में आयोजित यूएसआईबीसी की बैठक में भाग लेने के लिए कई उद्योगपति प्रदेश में आए और यहां निवेश की इच्छा व्यक्त की।
श्री यादव ने भरोसा जताया कि प्रदेश का माहौल सुधरने के फलस्वरूप यहां निवेश बढ़ेगा। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा गत एक वर्ष में लिए गए विभिन्न फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने अवस्थापना एवं औद्योगिक निवेश नीति- 2012, सूचना प्रौद्योगिकी नीति-2012, उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2012, सौर ऊर्जा नीति-2013, चीनी उद्योग को-जेनरेशन, आसवानी प्रोत्साहन नीति-2013, एवं कुक्कुट प्रोत्साहन नीति- 2013 बनाकर प्रदेश में निवेश के लिए बेहतर वातावरण बनाने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में किए गए वायदे के अनुरूप इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण छात्रों को लैपटाप वितरित किए जाने का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा के लिए बाहरी निवेश के रास्ते खोले गए हैं। लोहिया आवास में सौर ऊर्जा का प्राविधान किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क, स्वास्थ्य, कृषि, सिंचाई जैसे क्षेत्रों में भी काफी काम किया गया है। उन्होंने कहा कि बंद मेडिकल काॅलेजों को चालू कराया गया। प्रदेश सरकार ने इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सेवा (108) तथा महिलाओं की सुरक्षा के लिए विमेन पावर लाइन-1090 सेवा के माध्यम से महिलाओं को मदद पहुंचाई तथा अश्लील एसएमएस या फोन करने वाले लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता से किए लिखित वायदों को अमलीजामा पहनाने का पूरा प्रयास किया, जिसमें बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्या धन, लैपटाॅप वितरण योजना आदि के अलावा किसानों को खाद एवं बीज की उपलब्धता आदि महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने गन्ना किसानों का इतना अधिक क्रय मूल्य इस वर्ष दिलाने की व्यवस्था की गई, जो प्रदेश के इतिहास में सर्वाधिक है। राज्य सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्यों के फलस्वरूप प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल की अवधि में राज्य सरकार की कार्यप्रणाली में खुलापन आने से जनता का लोकतंत्र में भरोसा बढ़ा है।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले एक वर्ष में राज्य सरकार ने प्रदेश में स्थाई विकास का रास्ता तैयार किया है। उन्होंने कहा कि आगे स्थाई विकास के लिए तेजी से काम किए जाएंगे। कुछ उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि जनपद मुख्यालयों को चार लेन की सड़कों से जोड़ने के अलावा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत कुछ सड़कों को पूरा किया जाएगा। इसके अलावा सड़क क्षेत्र में और भी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम शुरु किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली का उत्पादन बढ़ाने के लिए ज्यादा क्षमता के प्लान्ट लगाने के साथ-साथ आपूर्ति एवं वितरण व्यवस्था में भी सुधार किया जाएगा।
श्री यादव ने कहा कि प्राथमिक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को बनाने के अतिरिक्त महिला जिला चिकित्सालयों में भी निर्माण के कार्य कराए जाएंगे। अस्पतालों में जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक्सरे तथा एमआरआई की मशीनें लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कैंसर जैसी भयानक बीमारी के इलाज की बेहतर व्यवस्था नहीं थी। इसको देखते हुए सरकार ने 100 एकड़ में कैंसर अस्पताल बनाने का निर्णय लिया है, जिसे राज्य के अन्य अस्पतालों से भी जोड़ा जाएगा। सिंचाई व्यवस्था के क्षेत्र में भी उनकी सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित बजट में 74 प्रतिशत धनराशि गांव, गरीब, किसान पर व्यय की जाएगी।
श्री यादव ने कहा कि किसानों को समय से उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए पहले से ही धनराशि की व्यवस्था के अलावा उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए भी गम्भीरता से काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद के दौरान किसानों को सीधे चेक उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अनाज भण्डारण क्षमता बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। आलू उत्पादकों की सुविधा के लिए विशेष प्रयास करने का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि कोल्ड स्टोरेजों को पर्याप्त बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई हेतु मुफ्त पानी देने की सुविधा उपलब्ध कराई गई और उनका कर्ज माफ किया गया।
कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार इस दिशा में ठोस कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस की गाडि़यों में जीपीएस प्रणाली लगाई जाएगी, जिससे कि इस बात का पता लगाया जा सके कि घटना के कितने समय बाद सम्बन्धित पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने 100 नम्बर डायल कर सूचना देने की व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए नियंत्रण कक्ष में सुधार तथा लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन का व्यवहार आम जनता के लिए अच्छा हो, जरूरत हुई तो इसके लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने घोटालों और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती दिखाई है।
अल्पसंख्यकों, खासतौर से मुस्लिम वर्ग की चर्चा करते हुए श्री यादव ने कहा कि इनसे किए गए सभी वायदे पूरे किए जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रस्तुत बजट में अल्पसंख्यकों के लिए कई गुना वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बुनकरों को भी मदद देने का प्रयास कर रही है। प्रदेश में हुए दंगों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जहां भी ऐसी घटनाएं हुई हैं, वहां दोषी लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरणों को सरकार पूरी गम्भीरता से ले रही है।
इलाहाबाद में कुम्भ आयोजन स्थल पर स्थाई व्यवस्था हेतु अन्य सम्बन्धित विभागों एवं प्राधिकरणों से विचार-विमर्श करने एवं आवश्यकतानुसार स्थाई निर्माण कराने की बात भी मुख्यमंत्री ने कही। उन्होंने कहा कि शहीदों के प्रति राज्य सरकार पूरी तरह गम्भीर है। उन्होंने कहा कि आवश्यतानुसार आर्थिक सहायता के अलावा वे स्वयं या सरकार का कोई मंत्री मौके पर पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि जनपद जालौन के शहीद सीआरपीएफ जवान के परिवारजनों के लिए 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा राज्य सरकार द्वारा पहले ही की जा चुकी है।
इस मौके पर मंत्रिमण्डल के सहयोगी श्री शिवपाल सिंह यादव, श्री अम्बिका चैधरी, श्री राजेन्द्र चैधरी, श्री अहमद हसन, श्री अभिषेक मिश्रा आदि के अलावा राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री नवीन चन्द्र बाजपेई सचिव मुख्यमंत्री अनीता सिंह, आलेक कुमार, सम्भू सिंह यादव, मुख्यमंत्री परार्मशी आमोद कुमार, विशेष सचिव पन्धारी यादव, जगदेव सिंह, विशेष कार्याधिकारी , सूचना निदेशक प्रभात मित्तल आदि मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com