माननीय इस्पात मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा 16 मार्च को अपराह्न 2 बजे ग्राम पूरेतेंदुआए निकट कुतुब गंज बाजारए मेहनोनए गोंडा जिलाए उत्तर प्रदेश में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की आधारशिला रखेंगे।’ वे राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड और एन एम डी सी ;इस्पात मंत्रालय के सार्वजनिक उपक्रमद्ध के निगमित सामाजिक दायित्व के अधीन गोंडा में कार्यान्वित परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे
इस सुअवसर पर श्री बेनी प्रसाद वर्मा एक e-bus की शुरुआत भी करेंगे जो स्कूली बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा मुहैय्या कराएगी। MSME के उद्यमिता तथा कौशल
विकास केन्द्र का भी उद्घाटन किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंको द्वारा ऋण मेला का आयोजन भी आकर्षण का केंद्र होगा।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के अध्यक्ष.सह.प्रबंध निदेशकए आर आई एन एल व एन एम डी सी के निदेशक गण भी उपस्थित रहेंगे
यह ध्यातव्य है कि आर आई एन एल व एन एम डी सी के निगमित सामाजिक दायित्व के अधीन ये प्रयास किये जा रहे हैं
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com