लखनऊ - उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने गणतन्त्र दिवस की 60वीं वर्षगांठ पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
सुश्री मायावती ने कहा कि गणतन्त्र दिवस ज्ञात-अज्ञात शहीदों और स्वतन्त्रता सेनानियों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है, जिनके त्याग और बलिदान से देश को आजादी मिली। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व सामाजिक परिवर्तन आन्दोलन के महा-नायकों का स्मरण कर, उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने का भी अवसर है। इन महापुरूषों में समाज के शोषित, उपेक्षित और दलित वर्ग के लोगों को उनका जायज हक दिलाने और गैर बराबरी वाली सामाजिक व्यवस्था को समाप्त करके समतामूलक समाज व्यवस्था स्थापित करने के लिये आजीवन संघर्ष किया।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि गणतन्त्र दिवस पर सभी को आत्म-चिन्तन करना होगा कि भारतीय संविधान को उसकी मूल भावना के अनुरूप लागू करने में हम कितना सफल हुये हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेश की खुशहाली एवं समग्र विकास के लिये राज्य सरकार द्वारा उठाये गये ठोस एवं प्रभावी कदमों में प्रदेशवासियों का सहायोग निरन्तर प्राप्त होता रहेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने के लिए पूर्ण मनोयोग से एकजुट होकर ही सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के संकल्प को साकार किया जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com