लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि बीती रात मथुरा में 108 गायों की डकैती देश की शायद यह पहली घटना है जब मनबढ़ अपराधियों ने गायों की डकैती जैसी घटना को अंजाम दिया है।
डा0 बाजपेयी ने बताया कि कल रात मथुरा जिले के फरेह कस्बे के चुरमुरा गांव में स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में रात्रि 12 से 03 बजे के बीच तीन-चार ट्रकों के साथ लूटेरों ने पहुंच कर वहां उपस्थित चैकीदार एवं कर्मचारियों को बंधक बना लिया और 108 गायों को ट्रकों में लाद कर उठा ले गये।
डा0 बाजपेयी ने कहा कि एक तरफ गौकशी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। वहीं सरकार गौ तस्करों को लाल बत्ती से नवाजा रही है। जिसके कारण आज गायों की भी डकैती होने लगी।
डा0 बाजपेयी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो गया है, अपराधी मनमाने पन पर उतारू है। इस सरकार में कोई सुरक्षित नही है चाहे वो पुरूष हो या महिला, वृद्ध हो या बच्चा, सरकारी कर्मचारी हो या पुलिसवाला, किसान हो या व्यापारी, इंसान हो या जानवर, दिन हो या रात।
डा0 बाजपेयी ने बताया कि मेरी वार्ता मथुरा के डीएम, एसएसपी से हुई है तथा बीजेपी का एक प्रतिनिधि मण्डल क्षेत्रीय अध्यक्ष पुरूषोत्तम खण्डेलवाल एवं पूर्व सांसद तेजवीर सिंह के नेतृत्व घटना स्थल पर गया है। श्री बाजपेयी ने मांग किया है कि तत्काल अपराधियों को गिरफ्तारी कर कार्यवाही हो।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com