उपलब्धियों, सम्मान और पहचान के 12 साल होने पर खुशी मनाते हुए भारत के सबसे पुराने और ख्यातिप्राप्त सम्मान में से एक, टीचर्स अचीवमेंट (टीएए) ने ताज लैंड्स एंड, मुंबई में आयोजित एक समारोह में शनिवार, 9 मार्च 2013 को 12 टीचर्स अचीवमेंट अवाडर््स बांटे। टीचर्स अचीवमेंट अवाडर््स विभिन्न क्षेत्रों में व्यैक्तिक उत्कृष्टता को सही अर्थों में मान्यता देता है और उसका सम्मान करता है। समारोह का समापन रमेश सिप्पी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देने के बाद हुआ। ये पुरस्कार देने के लिए विजेताओं का चुनाव निर्णायकों के एक विशिष्ट पैनल ने किया और पुरस्कारों को सख्ती से एक मुल्यांकन प्रक्रिया से भी गुजारा गया। इसके बाद ही शनिवार को मायानगरी, मुंबई में विजेताओं के नामों की घोषणा की गई।
12वें टीचर्स अचीवमेंट अवाडर््स के विजेताओं में शामिल हैंः
टीचर्स अचीवमेंट अवाडर््स फाॅर लाइफ अचीवमेंट रमेशसिप्पी
टीचर्स अचीवमेंट अवाडर््स फाॅर बिजनेस प्रिया पाॅल
टीचर्स अचीवमेंट अवाडर््स फाॅर कम्युनिकेशन (पाक कला) विकास खन्ना
टीचर्स अचीवमेंट अवाडर््स फाॅर एंटरटेनमेंट फरहान खान
टीचर्स अचीवमेंट अवाडर््स फाॅर स्पोर्ट्स सुशील कुमार सोलंकी
टीचर्स अचीवमेंट अवाडर््स फाॅर इंसपायरिंग इंटीग्रिटी आर गोपालकृष्णन
पीपुल टीचर्स अचीवर अवार्ड सुसेन रोशन और अक्षय कुमार
टीचर्स अचीवमेंट अवाडर््स फाॅर आर्टिस्टिक वर्सैटिलिटी जैकलिन फर्नांडीज
टीचर्स अचीवमेंट अवाडर््स फाॅर इनोवेशन इन बिजनेस दीप कालरा
टीचर्स ग्लोबल इंडियन अचीवर अवार्ड इरफान खान
टीचर्स यंग अचीवर अवार्ड नरगिस फाखरी
बहुआयामी और प्रतिभाशाली बोमन ईरानी ने संध्या की मेजबानी की। शुरूआत पुराने टीचर्स अचीवर शायमक डावर, सुनिधि चैहान, प्रसून जोशी और बोमन ईरानी के एक शानदार प्रदर्शन से हुई। ये लोग एक साथ आए और विशिष्ट दर्शकों को खास तरह से संबोधित किया। इसके बाद विक्रम साठे, सायरस साहूकार और अश्विन मुशरान ने स्टैंडअप काॅमोडी पेश की। ग्रैंड फिनाले के तहत अमान और अयान अली खान, कैलाश खेर और कार्ष काले ने भव्य फ्यूजन प्रदर्शन प्रस्तुत किया।
संध्या के दौरान पिछले विजेताओं, निर्णाकमंडल के सदस्यों और टीचर्स अचीवमेंट अवाडर््स के प्रमुख स्टेक धारक भी समारोह में शामिल रहे। इस मौके पर जो लोग मौजूद थे उनमें अक्षय कुमार, सुसेन रोशन, जैकलिन फर्नांडीज, इरफान खान, नरगिस फाकरी, रमेश सिप्पी, स्वारा भास्कर, अमृता पुरी, युक्ता मुखी, आदित्य हितकारी, दिव्या पलट, विद्या मलवाडे और कई अन्य लोग मौजूद थे। इस आयोजन का प्रबंध विजक्रफ्ट इंटरनेशनल ने किया था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com