१३ मार्च । जनपद सुलतानपुर मे स्वास्थ्य महकमें का भ्रष्टाचार बदलने का नाम नही ले रहा है । भले ही बसपा की जगह सपा सरकार सत्त्ता संभाल ली हो भले ही बाबू सिंह कुशवाहा की जगह ईमान कहलाये जाने वाले अहमद हसन साहब ने कमान संभाल ली हो । मगर न तो जनता को काई राहत दिखती है न ही योजना का लाभ । आज भी सी०एम०ओ० आफिस के वही घाघ और महाभ्रष्ठ बाबू अपनी सीटो पर बदस्तूर काबिज है और योजनाओ के प्रभारी उन्ही की गणित से राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के लाखो रुपयों का खेल मात्र कागजो मे कर रहे है ।
बन्द कमरो मे योजनाओं की बैठक कर कुछ पाकेट बन्द संस्थाओ के लोगो से मिली भगत कर योजनाओं के धन का बंदरबांट कर रहे है जिसके लिए अलग अलग बाबू तैनात है जो काल्पनिक बैठको का प्रचार प्रसार अपने सेट अखबारो में छपवा कर मंत्री जी को घर बैठे खुश कर रहे है हालात यह है कि न मरीजो के भोजन मिलता है न ही वाहनो की सुविधा न अधता निवारण की चस्मा न ही आसा बहुओं को किट न मेहनताना न छय रोगियों को दवा ।
फर्जी मरीजो की संख्या और पात्र दिखोर योजना का धन इन्ही पुराने घाघ घोटाले बाज बाबुओं के जरिये हडपा जा रहा है पूरे जिले मे न तो योजनाओ की बाल राईटिंग दिखती है न पोस्टर बैनर न ही जिला अस्पताल मे सुविधांए ही ढूढे से मिलती है । उस पर भी पूरे मार्च धडाधड योजना के चहेते अखबारो मे विज्ञापन दिखेगें और वित्त्तिय वर्ष अपने लोगो और संस्थाओं को चेक कटेगें यही नही इसी एक माह मे पूरे स्वास्थ्य महकमें मे लाखो की योजनाओ का बंटाधार किया जायेगा जिसमे लाखो के लोकल पर्चेज वाहनो का मेंटीनेंस, स्टेशनरी की भारी भरकम खरीद, चददरो बेडो, फर्नीचरो कम्बलो की फर्जी खरीद दिखाई जायेगी ।
मगर हकीकत में न सी०एच०सी० पी०एच०सी० पर कुत्ते की सुई मिलेगी न प्लास्टर आफ पेरिस और तो और बैंडेज तक मरीज बाहर से खरीद रहे है । सीरिज की थोक सप्लाई भी रसीदो मे दिखेगी मगर डिस्पोजल मरीज बाहर से ही खरीदेगा तभी इंजेक्सन लगेगा हालात वही बसपा वाले ही दिखते है जबकि सपा सरकार को सत्ता मे आये १ वर्ष होने को है मगर न हालाद बदले दिखते है न महकमे के कुक्मरान न ही बाबुओं की मंडली सब कुछ एक पुराने अंदाज मे चल रहा है भले ही मंत्री बदल गये हो ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com