११ मार्च । बार एसोसिएसन सुलतानपुर के अधिवक्ता सदस्यों ने अपनी मांगो एवं पुलिसिया अत्याचार के विरुद्ध जनपद के डाकघर, शाहगंज, सब्जीमण्डी, तिकोनिया पार्क होते हुए अध्यक्ष राय साहब सिंह की अगुवाई मे प्रदर्शन कर जुलूस निकाला ।
अपनी पांच सूत्रीय मांगो को लेकर पूरा जुलूस कलेक्ट्रेट मे अपर उप जिला मजिस्ट्रेट राजस्व को ज्ञापन सौपा और अध्यक्ष ने ज्ञापन पढ कर सुनाया । वर्तमान सरकार के रवैये से खफा अधिवक्तागण अब सडक पर उतरने के लिए मजबूर हो रहे है । अध्यक्ष ने कहा कि हम अधिवक्ताओं के हित की लडाई आगे भी लडते रहेगे जो भी कदम बढाना पडेगा हम करेगे । जुलूस मे सैकडो अधिवक्ता सदस्य उपस्थित रहे ।
इस दौरान अधिवक्ता पूरी तरह न्यायिक कार्य से विरत रहे । आज भी अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहे । बार कौसिंल आफ इण्डिया द्वारा राजस्थान मे अधिवक्ताओं के उहृपर पुलिस लाठी चार्ज को लेकर पूरे देश मे न्यायिक कार्य से विरत रहेने का आहवान किया था । जिस पर पूरे देश में अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com