जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव को संसदीय समिति द्वारा वर्ष 2012 के लिए सर्वश्रेष्ठ सांसद चुने जाने पर पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष सुरेष निरंजन भइया जी ने उत्तर प्रदेष पार्टी संगठन की तरफ से हर्ष ब्यक्त किया है और उन्हें हार्दिक बधाई दी है । श्री भइया जी ने कहा है कि शरद यादव जी प्रखर वक्ता है और उन्होंने हमेषा संसदीय परम्परा का बहुत ही सर्वश्रेष्ठ ढंग से निर्वहन किया है और उनका चयन बहुत ही सूझ-बूझ के साथ किया गया है क्योंकि वे संसद के भीतर देष की करोड़ो जनता के हित में देष में ब्याप्त ज्वलंत समस्याओं जैसे मॅहगाई, भ्रष्टाचार, जातिवाद, क्षेत्रवाद, आतंकवाद एवं परिवारवाद सहित पिछड़े, दलितों, मजलूमों, अल्पसंख्यकों, आदिवासियों, किसानों, नौजवानों छात्रों एवं महिलाओं की समस्याओं सहित देष की आन्तरिक एवं बाहरी सुरक्षा, विदेष नीति, अर्थनीति सहित तमाम मुद्दो पर अपनी बेबाक राय रखते हैं । मा0 शरद यादव जी ही एक मात्र वरिष्ठ सांसद है जो देष के अलग-अलग संसदीय क्षेत्रों से चुनाव जीतकर संासद बने है । वे अपनी पार्टी एवं अपने गठबन्धन (राजग) सहित विपक्षी पार्टियों के सांसदो के बीच बेहद लोकप्रिय हैं । और वे जब संसद में किसी मुद्दे पर बहस में हिस्सा लेते है तो विपक्षी सांसद भी उनकी बात को बेहद गंभीरता के साथ गौर से सुनते हैं और अपना समय भी उन्हें दे देते हैं । उन्होंने कहा है कि मा0 शरद यादव जी बेदाग नेता है और उनकी छवि साफ-सुथरी है । संसदीय जीवन की लम्बी यात्रा (लगभग 40 वर्ष) में आज तक उनके ऊपर बहुत कम ही आरोप लगा है तब वे सांसद पद से इस्तीफा दे कर आरोपमुक्त सिद्व होने पर ही चुनाव लड़कर जीते हैं । वे सादा जीवन और उच्च विचार में विष्वास करते है और उसी रास्ते पर चलते है । उनके सर्वश्रेष्ठ सांसद चुने जाने पर पूरी पार्टी हर्ष एवं गर्व का अनुभव कर रही है क्योंकि संसद भवन जैसी पवित्र जगह में जब तक ऐसे सांसद चुनकर आते रहेंगें तब तक संसदीय प्रणाली और लोकतन्त्र में देष की जनता का विष्वास बना रहेगा ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com