७ मार्च । पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रांगण में बीती २५ फरवरी को घरहा मे हुई हत्या में पुलिस द्वारा अभियुक्तो की गिरफ्तारी नही किये जाने के कारण ग्रामीण पुलिस अधीक्षक से मिलने आये थे कि वहां मौजूद कोतवाल व सी०ओ० ने हमराही पुलिस कर्मियो द्वारा उनको पिटवाना शुरु कर दिया इस घटना की फोटो बना रहे हिन्दुस्तान हिन्दी दैनिक के छायाकार राजबहादुर यादव की भी पुलिस कर्मियों ने पिटाई कर दी और उसका कैमरा छीनकर फोटो डिलीट करने का प्रयास किया । इस घटना के बाद जनपद के पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर घटना की जानकारी देनी चाही तो नवागंतुक पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारो को आड़े हाथो लिया ।
इस घटना से आव्रहृोशित पत्रकारो ने पुलिस प्रशासन का बहिस्कार करने का निर्णय लिया और ११ सदस्यीय पत्रकार संघर्ष समिति बनाकर इस लड़ाई को आर पार तक ले जाने का निर्णय लिया । इसी व्रहृम में गुरुवार को तिकोनिया पार्क में पत्रकारो ने धरने का आयोजन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन देने का निर्णय लिया था । ज्ञापन देने के लिए जब जिलाधिकारी से संपर्क किया गया तो पता चला कि वह मीटिंग में है उसके तुरंत बाद जिलाधिकारी अपने लाव लश्कर के साथ कलेक्ट्रेट से निकल गई इस बात पर पत्रकार आव्रहृोशित हो गये और वहां जाकर कलेक्ट्रेट गेट बंद कर गेट के सामने धरने पर बैठ गये और पुलिस विरोधी नारे लगाने लगे इस बात की जानकारी होने पर कुछ देर बाद जिलाधिकारी के० धनलक्ष्मी वापस आई और पत्रकारो से ज्ञापन लेकर कार्यवाही करने का आश्श्वासन दिया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com