यूनीसेफ की मीडिया सलाहकार प्रीति एम0शाह ने कहा कि देष में कडे़ कानून होने के बाद भी महिला हिंसा की घटनाएं बढ़ती जा रही है। इसे रोकने के लिए महिलाओं को शिक्षा के साथ आर्थिक रूप से स्वावलम्बी होकर संघर्ष करना होगा। सुश्री साह गुरूवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के जन षिक्षण संस्थान द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर कानपुर रोड स्थित साक्षरता निकेतन के विवेकानन्द हाल आयोजित ‘‘साक्षर महिला सषक्त महिला’’ विषयक संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रही थी।
इस मौके पर कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि नवयुग रेडिएन्स कालेज की प्रधानाचार्या बी0 सिंह ने कहा कि समाजिक विकास के लिये बालिकाओं की शिक्षा बहुत जरूरी है, इसके बिना देश का विकास नहीं हो सकता। शिक्षा के अधिकार का उल्लेख करते हुये उन्होंने कहा कि यदि शत-प्रतिशत बालिकाओं को स्कूल पहुंचाया जा सके तो आगे आने वाले समय में कोई महिला अशिक्षित नहीं होगी। साक्षरता निकेतन के निदेशक मधुकर द्विवेदी ने कहा कि साक्षरता निकेतन की संस्थापिका डा0 वेल्दी फिशर के सपने को साकार करने के लिये महिलाओं के शिक्षा के साथ-2 जागरूक बनाया जाना जरूरी है। राज्य संसाधन केन्द्र की निदेषक रचना पाल ने कहा कि महिला सषक्तिकरण का अर्थ पुरूषों का विरोध नहीं है। संस्थान के निदेषक एस0पी0 रस्तोगी ने अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि साक्षरता व्यक्ति के विकास की अनिवार्य शर्त है, महिलाओं के लिये साक्षरता और भी जरूरी होती है, क्योंकि माँ की गोद को बच्चे की प्रथम पाठशाला कहा गया है। जब माँ सुशिक्षित होगी, तभी उसकी संतति का भी सर्वांगीण विकास हो सकेगा। इस मौके आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता “साक्षर महिला-सशक्त महिला” के विजयी प्रतिभागियों कु0 ऋतु सिंह (प्रथम), अनिमेश शुक्ला (द्वितीय) व कु0 दीपिका कुशवाहा (तृतीय) तथा कु0 दरखशां बानो एवं कु0 अनामिका वर्मा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गये। इस मौके पर कार्यक्रम सहायक ओम प्रकाश सिंह व कार्यक्रम समन्वयक अनिल कुमार मिश्रा ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
उधर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विष्वविद्यालय के नेषनल वर्कषाप स्कूल फार होम साइंस द्वारा क्राइम अगेस्ट वूमेन, लीगल इषूस विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 आरसी सोबती व डा0 पूर्णिमा सिंह सहित कई अतिथियों ने सम्बोधित किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com