उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिए हैं कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एन0आर0एच0एम0) के अन्तर्गत स्वीकृत निर्माण कायों को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिए जायें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्याें को समय से न पूर्ण किए जाने की स्थिति पर किसी भी दशा में टेंडर मूल्य से अधिक धनराशि का भुगतान नहीं किया जायेगा। उन्होंने प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि निर्माण कार्याें की प्रतिमाह समीक्षा कर यह सुनिश्चित करायें कि निर्माण कार्याें में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी प्रत्येक तीन माह में निर्माण कार्याें की समीक्षा करेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वित्त विभाग द्वारा निर्गत शासनादेशों के अनुसार चयनित कार्यदायी संस्थाओं को ही निर्माण कार्य दिया जाये, अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें। निर्माण कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूर्ण न होने पर जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत स्वीकृत निर्माण कार्य की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निर्मित कराए जाने वाले चिकित्सालय भवनों का स्टैंडर्ड मानचित्र एवं निर्माण लागत में एकरूपता होनी चाहिए, ताकि किसी प्रकार की शिकायत का मौका न आने पाए। उन्होंने बताया कि विभिन्न 50 जनपदों में 100 बेड एम0सी0एच0 विंग जिला महिला चिकित्सालय, गोमती नगर, लखनऊ में 200 बेड स्टेट रिफरल फेसिलिटी फार मैटरनल एण्ड चाइल्ड हेल्थ, 12 सी0एच0सी0 पर 50 बेड मैटेरनिटी विंग, 78 सी0एच0सी0 पर 30 बेड मैटेरनिटी विंग, 15 सी0एच0सी0 एवं 28 पी0एच0सी0 भवनों का निर्माण कराने के साथ-साथ 89 जिला स्तरीय चिकित्सालयों का आई0पी0एच0एस0 मानक पर उच्चीकरण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 412 उपकेन्द्र भवनों का निर्माण, 22 जनपदीय ड्रगवेयर हाउस भवन का निर्माण, 11 सम्भागीय प्रशिक्षण केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण का कार्य, 40 ए0एन0एम0 का सुदृढ़ीकरण, 23 जनपदीय ड्रगवेयर हाउस का सुदृढ़ीकरण, 11 मण्डलीय ड्रगवेयर हाउस के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ 84 हाउस विंग का निर्माण कराया जा रहा है।
श्री उस्मानी ने बताया कि 100 शैय्या एम0सी0एच0 विंग एस0एन0 मेडिकल कालेज, आगरा, 100 शैय्या एम0सी0एच0 विंग क्वीन्स मैरी के0जी0एम0यू0, लखनऊ, सेन्टर आफ एक्सीलेन्स फार नर्सिंंग एण्ड मिडवाईफ्री ट्रेनिंग के0जी0एम0यू0, लखनऊ, का भी निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त भवनों के निर्माण हेतु कार्यदायी संस्थाओं को स्वीकृत लागत के सापेक्ष आवश्यक धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि इन भवनों का निर्माण समयबद्ध कराने के लिए कुछ भवनों को वर्ष 2013 में ही तथा कुछ भवनों को 2014 एवं 2015 तक पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री प्रवीर कुमार, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के परियोजना निदेशक श्री अमित घोष सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com