शिक्षकों की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का मुख्यमंत्री का आश्वासन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आन्दोलनरत महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधिमण्डल ने आज यहां भेंट की। वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षकों की सभी समस्याओं को ध्यान से सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि 01 जनवरी, 2006 से लागू वेतनमान के एरियर के भुगतान व प्रमोशन के सम्बन्ध में सहानुभूतिपूर्वक विचार कर निर्णय लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिक्षक समस्याओं के समाधान में आने वाली कठिनाइयों के निराकरण के लिए जरूरी उपाय करें। उन्होंने प्रतिनिधियों से अपील की कि वे परीक्षा बहिष्कार आन्दोलन को अविलम्ब स्थगित कर दें, ताकि परीक्षाएं शुचितापूर्वक सम्पन्न हो सकें।
प्रतिनिधिमण्डल में फुपुक्टा के अध्यक्ष डाॅ0 कृपाशंकर सिंह, फुपरूटा के अध्यक्ष प्रो0 चितरंजन मिश्र, लुआक्आ के अध्यक्ष डाॅ0 मनोज पाण्डेय, महामंत्री डाॅ0 के0के0बाजपेई एवं कार्यालय सचिव डाॅ0 राॅकी जान तथा संयुक्त सचिव डाॅ0 जे0पी0 सिंह सम्मिलित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com